केरल की 35 वर्षीय महिला की मूछें देखकर चौंक जाते हैं लोग, ताव देकर चर्चा में आईं
केरल की मूंछों वाली शायजा नामक 35-वर्षीय महिला की तस्वीरें ऑनलाइन वायरल हो गई हैं।
महिलाएं जहां अकसर अपनी ओवर आइब्रो और अपर लिप्स के चलते परेशान हो जाती है वहीं यह महिला अपनी मूंछों को लेकर गर्व महसूस करती है।
उन्होंने बीबीसी से कहा, “मेरे पास वो चीज़ है जो होनी नहीं चाहिए थी तो इससे मुझे कभी ये महसूस नहीं हुआ कि मैं सुंदर नहीं हूं।” उन्होंने कहा, “मुझे ये बहुत पसंद हैं और मैं अब इनके बिना रहने की सोच भी नहीं सकती।”
रिपोर्ट के अनुसार, शायजा कई सालों तक स्वास्थ्य समस्याओं से जूझती रही हैं। बीते 10 सालों में उनकी 6 सर्जरी हुई है। उन्होंने कहा कि जब भी मैं सर्जरी से उबरती हूं, मुझे उम्मीद होती है कि फिर से ऑपरेशन थियेटर में न जाना पड़े। कई स्वास्थ्य समस्याओं से ठीक होने के बाग से शायजा मजबूत ही हुई हैं।
'मूंछ' शब्द सुनकर ही मर्दों के बारे में ख्याल आता है लेकिन केरल की एक महिला ने इस स्टीरियोटाइप को तोड़ने का काम किया है। केरल के कन्नूर जिले की 35 वर्षीय शायजा की मूंछे सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनी हुई हैं।#DainikEklavya #Kerala #Shyja #Mustache #Stereotype #IndiaNews #News pic.twitter.com/x85i1UGvqb
— Dainik Eklavya (@DainikEklavya) July 26, 2022
उनका मानना है कि उन्हें ऐसी जिंदगी जीनी चाहिए जिसमें वो खुश रहें।
आपको बता दें, महिला द्वारा दाढ़ी-मूंछ रखने का यह पहला मामला नहीं है। ‘गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड’ के अनुसार, 2016 में, बॉडी पॉजिटिविटी की प्रचारक हरनाम कौर, दाढ़ी रखने वाली दुनिया की सबसे कम उम्र की महिला बनीं।