NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
“पाकिस्तान जिंदाबाद लगाने वाले लोग पाकिस्तानी नहीं”, राजद नेता का विवादित बयान

बिहार में नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव ने साथ मिलकर सरकार तो जरूर बना ली है। लेकिन महागठबंधन के नेताओं के बयान के बाद लगातार इस सरकार की आलोचना हो रहा है। पहले पूर्व कानून मंत्री, कृषि मंत्री सुधाकर सिंह का बयान और अब राजद के वरिष्ठ नेता शिवानंद तिवारी के बयान के बाद सरकार की आचोलना हो रही है। शिवानंद तिवारी ने महाराष्ट्र के पुणे में पीएफआई के सदस्यों के द्वारा लगाए गए पाकिस्तान जिंदाबाद के नारों पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने उन लोगों का बचाव करते हुए कहा है कि पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाने से लोग पाकिस्तानी नहीं हो जाते है।

क्या कहा राजद नेता ने?

राजद के वरिष्ठ नेता शिवानंद तिवारी ने ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ का नारा लगाने वाले लोगों का बचाव करते हुए कहा, “पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे सिर्फ एक विरोध का हिस्सा हैं लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि इस तरह के नारे लगाने वाले पाकिस्तानी बन जाएंगे और पाकिस्तान चले जाएंगे।”

https://twitter.com/ANI/status/1573977545313161216?t=9BOZQ0AXsg9WzfpJkSwdFA&s=19

उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने करवाई का दिया भरोसा

पाकिस्तान जिंदाबाद का नारा लगाने वाले पीएफआई के लोगों पर करवाई को लेकर महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि “दो अलग-अलग प्रकार के वीडियो आए हैं, उसकी जांच की जाएगी। लेकिन महाराष्ट्र में अगर कोई पाकिस्तान के नारे लगाएगा तो उसको हम छोड़ेंगे नही। उसपर हम देशद्रोह का अपराध दाखिल करेंगे, हमने दाखिल किया है।”

https://twitter.com/AHindinews/status/1574010812481806336?t=ZMWX7R_GFZPBPaELrPr3uA&s=19

बता दें, एनआईए का द्वारा गुरुवार को देशभर के कई हिस्सों में बड़ी छापेमारी किया गया था। इस करवाई में 100 से अधिक पीएफआई के सदस्यों को संदिग्ध कार्य ने लिप्त होने के कारण गिरफ्तार किया था। इसी के विरोध में शनिवार को देशभर के विभिन्न राज्यो में पीएफआई के द्वारा करवाई किया गया था। कई जगहों पर हिंसा भी देखने को मिला था। वहीं पुणे में प्रदर्शन के दौरान ही वहाँ मौजूद लोगों ने पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए गए थे। मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने इसपर कठोर करवाई करने की बात भी की थी।