फिर बढ़ी पेट्रोल और डीजल की कीमतें, इस महीने दामों में 16वीं बार हुआ इजाफा : जानें अब कितनी हुई कीमतें

पेट्रोल-डीजल की कीमतें आसमान छू रही है। बढ़ते दामों ने आम लोगों के जेब खाली कर रही है। आज पेट्रोल 29 पैसे प्रति लीटर और डीजल 26 पैसे प्रति लीटर महंगा हुआ है। इस बढ़ोतरी के साथ ही केवल इस महीने सोलह बार पेट्रोल डीजल के दामों में उछाल आया है। अब दिल्ली में पेट्रोल 94.23 रुपये प्रति लीटर और डीजल भी 85.15 रुपये प्रति हो गया है।

मुंबई में पेट्रोल कीमत क्रमश: 100.47 रुपये प्रति लीटर और डीजल 92.45 रुपये प्रति लीटर है। वहीं भोपाल में पेट्रोल की कीमत सौ रुपये को पार कर 102.34 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गई है, जबकि डीजल 93.37 रुपये प्रति लीटर है। वहीं कोलकाता में पेट्रोल-डीजल की कीमत 94.25 रुपये प्रति लीटर और 87.74 रुपये प्रति लीटर है।

ये बढ़ोतरी वैश्विक स्तर पर कच्चे तेल की कीमतों में आई उछाल के बाद हुई है। वैश्विक स्तर पर 70 डॉलर प्रति बैरल कच्चे तेल की कीमत हो गई है।

बता दें कि पेट्रोल और डीजल की कीमतें हर रोज सुबह 6 बजे तय की जाती है। सुबह 6 बजे से ही नई दर लागू हो जाती है। इस पर कई प्रकार के अन्य टैक्स जैसे एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन पेट्रोल आदि भी लगता है, इन्हीं टैक्सों के लगने के बाद ही पेट्रोल डीजल का प्राइस दोगुना हो जाता है। इन्हीं मानकों के आधार तेल कंपनियां पेट्रोल और डीजल के रेट तय करती हैं।

ये भी पढ़े – दिल्ली और महाराष्ट्र में बढा लॉकडाउन : जानिए कब तक बढ़ा है लॉकडाउन और क्या मिला है छूट