NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
Pfizer, Moderna नहीं देंगे दिल्ली को वैक्सीन, सिर्फ केंद्र के साथ करेंगे डील:अरविन्द केजरीवाल

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने अमेरिकी वैक्सीन निर्माता कंपनी Pfizer और Moderna से बात करने के बाद कहा है कि इन दोनों कंपनियों ने उन्हें कोरोना टीका देने से मना किया है। इन्होने कहा है कि वे सिर्फ केंद्र सरकार के साथ ही डील करेंगे।

बता दे कि कुछ इसी तरह की बात पंजाब सरकार ने भी की थी। पंजाब के वरिष्ठ आईएएस और कोविड वैक्सीनेशन के नोडल अफसर विकास गर्ग ने रविवार को बताया कि सरकार ने मॉडर्ना से वैक्सीन को लेकर संपर्क किया था, लेकिन कंपनी ने उनसे सीधे डील करने से इनकार कर दिया और कहा कि वो वैक्सीन को लेकर बस केंद्र से बात करती है।

बता दें कि दिल्ली में वैक्सीन की जबरदस्त किल्लत चल रही है। 13 दिनों से कोवैक्सीन का स्टॉक खत्म है और सोमवार तक कोविशील्ड वैक्सीन भी खत्म होने की जानकारी थी।

वैक्सीन की कमी से जूझ रहे राज्य

वैक्सीनेशन ड्राइव के तीसरे चरण में 18 से 44 आयुवर्ग के लोगों को भी टीका लग रहा है, लेकिन वैक्सीन की कमी के चलते राज्य फंसे हुए हैं। राज्यों का कहना है कि केंद्र सरकार को ही सभी आयुवर्ग के लोगों के टीकाकरण का भार उठाना चाहिए। विदेशी कंपनियों से भी वैक्सीन के लिए बातचीत भी केंद्र की जिम्मेदारी है।

देश में अभी दो कंपनियां भारत बायोटेक और सीरम इंस्टीट्यूट वैक्सीन बना रही हैं। लेकिन मांग बढ़ने से सप्लाई प्रभावित हुई है। मार्च-अप्रैल में बड़ी मात्रा में भारत ने कई दूसरे देशों को वैक्सीन का निर्यात भी किया है। लेकिन कोरोना की दूसरी लहर के बीच शुरू हुए वैक्सीनेशन ड्राइव के तीसरे चरण में देश में वैक्सीन की कमी दिखाई दे रही है।


अब इन आसान तरिकें से WhatsApp पर जान सकते है, कहां उपलब्ध है वैक्सीन


Subscribe to our channels on- Facebook & Twitter & LinkedIn & WhatsApp