पायलट और गहलोत एक बार फिर आमने सामने, गहलोत ने कहा- सभी अनुसाशन का करें पालन

राजस्थान में एक बार फिर सचिन पायलट और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बीच तकरार देखने को मिल रहा है। कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर निशाना साधते हुए कहा कि कोई भी व्यक्ति कितना भी बड़ा हो, कानून और नियम सभी पर लागू होंगे। पायलट के इस बयान पर मुख्यमंत्री गहलोत ने एतराज जताया है। गौरतलब है कि अगले साल राजस्थान में विधानसभा चुनाव होने वाला है। कांग्रेस के अंदरखाने अशोक गहलोत और सचिन पायलट के बीच मुख्यमंत्री पद के दावेदारी को लेकर खींचतान देखने को लगातार मिल रही है।

कांग्रेस विधायक सचिन पायलट ने कहा, “25 सितंबर को सीएलपी की बैठक थी। जो नहीं हो पाई थी, जिसके लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने माफी भी मांगी थी, AICC ने इसे अनुशासनहीनता का मामला माना और 3 लोगों को नोटिस दिया था। कांग्रेस पुरानी व अनुशासित पार्टी है।कोई भी व्यक्ति कितना ही बड़ा हो कानून और नियम सभी पर लागू होते हैं।” बता दें, राजस्थान में पिछले दिनों तब राजनीतिक उथलपुथल मच गया था जब अशोक गहलोत का नाम कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए सामने आया था। इस खबर के सामने आते ही सचिन पायलट के मुख्यमंत्री बनने का कयास लगाए जाने लगे थे। हालांकि लंबी राजनीतिक उठापटक के बाद अशोक गहलोत ही मुख्यमंत्री पद पर बने हुए है।

सचिन पायलट के बयान पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने एतराज जताया है। उन्होंने कहा, “उन्हें ऐसी टिप्पणी नहीं करनी चाहिए। केसी वेणुगोपाल ने पार्टी में सभी से ऐसी कोई टिप्पणी नहीं करने को कहा है। हम चाहते हैं कि सभी अनुशासन का पालन करें।” बता दें, यह पहली बार नहीं है जब दोनों नेता आमने सामने नज़र आये हैं। कई मौकों पर पायलट और गहलोत के बीच मतभेदों को देखा जाता रहा है। गौरतलब है कि अगले साल के मध्य में राजस्थान में विधानसभा चुनाव होना है।