मिशन स्कूल ऑफ एक्सीलेंस का प्रधानमंत्री ने किया शुभारंभ, 1 लाख से अधिक स्मार्ट क्लासरूम बनाने का लक्ष्य
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय दौरे पर गुजरात मे हैं। इस दौरान उन्हें कई कार्यक्रमों में हिस्सा लेना है। बुधवार को प्रधानमंत्री ने गांधीनगर के अडालज में मिशन स्कूल ऑफ एक्सीलेंस का शुभारंभ किया। इस दौरान उन्होंने स्कूली बच्चों से मुलाकात किया। प्रधानमंत्री क्लासरूम में बच्चों के साथ बैठे नज़र आये। इस मौके पर प्रधानमंत्री ने कहा कि मिशन स्कूल ऑफ एक्सीलेंस के तहत स्कूलों में 50,000 नए क्लासरूम, 1 लाख से अधिक स्मार्ट क्लासरूम को आधुनिक रूप में विकसित किया जाएगा। माना जा रहा है कि गुजरात चुनाव से पहले प्रधानमंत्री का यह बड़ा सौगात है। इस मौके पर मंच पर गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल भी मौजूद थे।
गुजरात: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गांधीनगर के अडालज में मिशन स्कूल ऑफ एक्सीलेंस का शुभारंभ किया। https://t.co/7zxSEh3zhO pic.twitter.com/8uQTjDk29W
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 19, 2022
मिशन स्कूल ऑफ एक्सीलेंस का शुभारंभ करने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा, “नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति गुलामी की मानसिकता से देश को बाहर निकालकर टैलेंट को, इनोवेशन को निखारने का प्रयास है। भारतीय भाषाओं में भी साइंस, टेक्नोलॉजी, मेडिकल की पढ़ाई का विकल्प अब विद्यार्थियों को मिलना शुरू हो गया है।” प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आगे कहा, “केंद्र सरकार ने पूरे देश में साढ़े 14 हज़ार से अधिक पीएम स्कूल बनाने का फैसला किया है। ये स्कूल पूरे देश में नई नेशनल एजुकेशन पॉलिसी के लिए मॉडल स्कूल होंगे।”
केंद्र सरकार ने पूरे देश में साढ़े 14 हज़ार से अधिक पीएम स्कूल बनाने का फैसला किया है। ये स्कूल पूरे देश में नई नेशनल एजुकेशन पॉलिसी के लिए मॉडल स्कूल होंगे: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी pic.twitter.com/GEjZlA4ttx
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 19, 2022
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, “आज गुजरात अमृतकाल की अमृत पीढ़ी के निर्माण की तरफ बहुत बड़ा कदम उठा रही है, विकसत भारत के लिए विकसत गुजरात के निर्माण की तरफ ये एक मील का पत्थर साबित होने वाला है। मिशन स्कूल ऑफ एक्सीलेंस के शुभारंभ पर मैं सभी को बधाई देता हूं।” साथ ही प्रधानमंत्री मोदी ने 5G का जिक्र करते हुए कहा, “हाल ही में देश ने 5G युग में प्रवेश किया है, हमने इंटरनेट की पहली G से लेकर 4G तक की सेवाओं का उपयोग किया। अब देश में 5G बड़ा बदलाव लाने वाला है।” उन्होंने आगे कहा, “आज 5G, स्मार्ट सुविधाएं, स्मार्ट क्लासरूम, स्मार्ट टीचिंग से आगे बढ़कर हमारी शिक्षा व्यवस्था को अगले स्तर पर ले जाएगा। अब वर्चुअल रिएलिटी, इंटरनेट ऑफ थिंग्स की ताकत को भी स्कूलों में अनुभव किया जा सकेगा।”
आज 5G, स्मार्ट सुविधाएं, स्मार्ट क्लासरूम, स्मार्ट टीचिंग से आगे बढ़कर हमारी शिक्षा व्यवस्था को अगले स्तर पर ले जाएगा। अब वर्चुअल रिएलिटी, इंटरनेट ऑफ थिंग्स की ताकत को भी स्कूलों में अनुभव किया जा सकेगा: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 19, 2022