प्रधानमंत्री मोदी ने सतर्कता अभियान को किया संबोधित, कहा- आभार और दबाव से बनी व्‍यवस्‍था बदलने का प्रयास

राजधानी दिल्ली में स्थित विज्ञान भवन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सतर्कता अभियान की शुरुआत किया है। वे यहां CVC के नए शिकायत प्रबंधन प्रणाली पोर्टल का शुभारंभ किया है। इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने भ्रष्टाचार से निपटने की बात कही है। साथ ही उन्होंने कहा की वो पिछले 8 वर्षों से आभार और दबाव वाली व्‍यवस्‍था को बदलने का प्रयास कर रहे हैं। इस कार्यक्रम में अधिकारियों के अलावा छात्रों को भी आमंत्रित किया गया था। केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह भी इस कार्यक्रम में मौजूद थे।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सतर्कता जागरूक सप्ताह कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा, “हम बीते 8 वर्षों से अभाव और दबाव से बनी व्यवस्था को बदलने का प्रयास कर रहे हैं, डिमांड और सप्लाई के गैप को भरने की कोशिश कर रहे हैं। इसके लिए हमने तीन रास्ते चुने हैं। एक आधुनिक तकनीक का रास्ता है, दूसरा मूल सुविधाओं के सैचुरेशन का लक्ष्य है और तीसरा आत्मनिर्भरता का रास्ता है।” उन्होंने आगे कहा, “भ्रष्टाचार के विरुद्ध काम करने वाले CVC और बाकी संगठनों को रक्षात्मक होने की ज़रूरत नहीं है। मैं लंबे अरसे से इस व्यवस्था से निकला हूं, लंबे अरसे तक सरकार के प्रमुख के रूप में काम करने का मौका मिला, मैंने बहुत गालियां सुनी है, बहुत आरोप सुना है,मेरे लिए कुछ नहीं बचा है।”

https://twitter.com/AHindinews/status/1588058308664905728?t=snsynFMDYDce0qSDuUGH2g&s=19

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, “छात्र यहां आए हैं लेकिन सिर्फ 20% पुरुष भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई में इनाम ले गए और 80% इनाम बेटियां ले गई। इस 20 को 80 कैसे करें क्योंकि डोर तो उनके हाथ में है। इन पुरुष में भी भ्रष्टाचार के खिलाफ वही ताकत पैदा हो जो बेटियों के दिल-दिमाग में है।” साथ ही उन्होंने कहा, “पीएम मोदी ने कहा, ‘हमारी सरकार द्वारा हर योजना में सैचुरेशन के सिद्धांत को अपनाया गया है। हर घर जल, हर गरीब को पक्‍का मकान, गरीब को बिजली कनेक्शन, हर गरीब को गैस कनेक्शन जैसी योजनाएं इसी दृष्टिकोण को दिखाती हैं। आज हम डिफेंस सेक्टर में आत्मनिर्भरता के लिए जोर लगा रहे हैं। इससे घोटाले की आशंका भी समाप्त हो गई है। राइफल से लेकर फाइटर जेट्स और ट्रांसपोर्ट एयरक्राफ्ट तक भारत खुद बनाने की दिशा में आगे बढ़ रहा है।”

https://twitter.com/AHindinews/status/1588062277751943169?t=WjokoMuWxNALeyQpZuK8Jw&s=१९