NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
केदारनाथ और बदरी विशाल का दर्शन करने पहुँचे प्रधानमंत्री मोदी, 3400 करोड़ रुपए की परियोजनाओं का किया शिलान्यास

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय दौरे पर उत्तराखंड में हैं। शुक्रवार को उन्होंने बाबा केदारनाथ और बद्रीनाथ धाम जाकर पूरे विधि विधान से पूजा अर्चना किया है। प्रधानमंत्री मोदी उत्तराखंड के पारंपरिक पोशाक में नज़र आये। साथ ही प्रधानमंत्री मोदी ने लगभग 3400 करोड़ रुपये के परियोजनाओं का भी उद्घाटन किया है। इस दौरान उन्होंने माणा गावँ में एक जनसभा को भी संबोधित किया है। उन्होंने स्थानीय लोगों के द्वारा बनाये गए चीज़ों को भी देखा है। बता दें, जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री मोदी सीमांत इलाके में तैनात सेना के जवानों के साथ मुलाकात करेंगे।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने माणा गावँ में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, “देश की आजादी के 75 साल पूरे होने पर मैंने लाल किले पर एक आह्वान किया, ये आह्वान हैं गुलामी की मानसिकता से पूरी तरह मुक्ति का क्योंकि आजादी के इतने वर्षों बाद भी हमारे देश को गुलामी की मानसिकता ने ऐसा जकड़ा हुआ है कि प्रगति का कुछ कार्य कुछ लोगों को अपराध की तरह लगता है।” उन्होंने आगे कहा, “लंबे समय तक हमारे यहां अपने आस्था स्थलों के विकास को लेकर एक नफरत का भाव रहा है। विदेशों में वहां की संस्कृति से जुड़े स्थानों की ये लोग तारीफ करते नहीं थकते थे, लेकिन भारत में इस प्रकार के काम को हेय दृष्टि से देखा जाता था।”

प्रधानमंत्री मोदी ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा, “अयोध्या में इतना भव्य राममंदिर बन रहा है, गुजरात के पावागढ़ में मां कालिका के मंदिर से लेकर विंध्याचल देवी के कॉरिडोर तक, भारत अपने सांस्कृतिक उत्थान का आह्वान कर रहा है।” उन्होंने आगे कहा, “पहले जिन इलाकों को देश की सीमाओं का अंत मानकर नजरअंदाज किया जाता था, हमने वहां से समृद्धि का आरंभ मानकर काम शुरू किया। पहले देश का आखिरी गांव जानकर जिसकी उपेक्षा की जाती थी, हमने वहां के लोगों की अपेक्षाओं पर फोकस किया।” प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, “हिमालय की हरी भरी पहाड़ियों पर रेल गाड़ी की आवाज उत्तराखंड के विकास की नई गाथा लिखेगी। देहरादून एयरपोर्ट भी अब नए अवतार में सेवा दे रहा है।”