गृह प्रवेशम् कार्यक्रम में शामिल हुए प्रधानमंत्री मोदी, 4.5 लाख लोगों को घर सौंपा

मध्य प्रदेश के सतना में आयोजित “गृह प्रवेशम” कार्यक्रम को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये संबोधित किया है। इस दौरान प्रधानमंत्री आवास योजना- ग्रामीण के तहत 4.5 लाख घरों को लोगों को सौंप दिया है। प्रधानमंत्री मोदी ने इस अवसर पर मध्य प्रदेश के लोगों को बधाई दी है। उन्होंने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि आप अपने घर की मालकिन बनीं हैं और लाखों रुपए से बने घर ने आपको लखपति बना दिया है। इस दौरान मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सतना में मौजूद थे।

https://twitter.com/AHindinews/status/1583772214071267329?t=e_HAv8jyyNKpMhnr9nKgiw&s=19

प्रधानमंत्री मोदी ने लोगों को दी बधाई

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा, “ये हमारी सरकार का सौभाग्य है कि पिछले 8 वर्षों में हम पीएम आवास योजना के तहत 3.5 करोड़ गरीब परिवारों का सबसे बड़ा सपना पूरा कर पाए हैं।” उन्होंने कहा, “हमारी सरकार हर गरीब को अपनी पक्की छत देने के लिए दिन रात काम कर रही है। इसलिए आज इतनी बड़ी संख्या में घर बन रहे हैं। म.प्र. में भी पीएम आवास योजना के तहत करीब 30 लाख घर बनाए जा चुके हैं। करीब 10 लाख घरों पर काम चल रहा है।” साथ ही प्रधानमंत्री ने फ्री राशन योजना का जिक्र करते हुए कहा, “कई महीनों से केंद्र सरकार 80 करोड़ से अधिक लोगों को मुफ्त राशन इसलिए दे रहे हैं ताकि वैश्विक महामारी के समय उसे भुखमरी का सामना न करना पड़े। इसके लिए केंद्र सरकार अब तक 3 लाख करोड़ रुपए से अधिक खर्च कर चुकी है।”

https://twitter.com/AHindinews/status/1583777198397587456?t=PSjI4SdvEc6rckFLxG8XIA&s=19

सतना में प्रधानमंत्री आवास योजना- ग्रामीण के अंतर्गत 4.5 लाख लाभार्थियों का ‘गृह प्रवेशम्’ कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने लोगों को बधाई दी है। साथ ही उन्होंने कहा, “अगर कोई बहन अगर उज्जवला रसोई गैस के कनेक्शन से वंचित रह गई है तो चिंता मत करो, गैस कनेक्शन दिया जाएगा। चूल्हे के धुएं से मुक्ति दिलाई जाएगी।” साथ ही कार्यक्रम से पहले शिवराज सिंह चौहान ने कहा, “रंगोली बनाई जा रही हैं, दीपक जलाए जाएंगे, नारियल फोड़कर गृह प्रवेश होगा। ऐसे मेरे सभी भाई-बहनों का हम गृह प्रवेश करवाएंगे और प्रधानमंत्री श्रीमान नरेंद्र मोदी जी सीधे उस गृह प्रवेश के कार्यक्रम का शुभारंभ करेंगे और उनके आशीर्वचन भी इस अवसर पर पूरे प्रदेश को सुनने को मिलेंगे।

https://twitter.com/AHindinews/status/1583768036443852800?t=GVt3evvdXa56xqwsWwSR9Q&s=१९