PM नरेंद्र मोदी आज साबरमती रिवरफ्रंट FOB का करेंगे उद्घाटन, ये है ब्रिज की खासियत
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज से दो दिन के गुजरात दौरे पर हैं। पीएम मोदी आज शाम करीब 5:30 बजे अहमदाबाद के साबरमती रिवरफ्रंट पर खादी उत्सव को संबोधित करेंगे। साथ ही साबरमती रिवरफ्रंट पर एलिस ब्रिज और सरदार ब्रिज के बीच बने अटल फुट-ओवर ब्रिज (FOB) का उद्घाटन करेंगे। पर्यटकों को ध्यान में रखते हुए एलिस ब्रिज और सरदार ब्रिज के बीच फुटओवर ब्रिज के निर्माण में कई बारीकियों का ध्यान रखा गया है। इसे बेहद आकर्षक रूप दिया गया है। 300 मीटर का यह ब्रिज साबरमती रिवरफ्रंट के ईस्ट और वेस्ट को जोड़ता है। यह ब्रिज मल्टीलेवल कार पार्किंग और ईस्ट और वेस्ट बैंक पर विकास को नई दिशा देगा। यहां कला और सांस्कृति की झलक भी देखने को मिलेगी। इस ब्रिज का डिजाइन भी बेहद आकर्षक है।
Amazing views of the Atal Bridge which will be inaugurated by PM Shri @narendramodi this evening in Ahmedabad, Gujarat. pic.twitter.com/G3MMMSjVaI
— BJP (@BJP4India) August 27, 2022
ये है फुटओवर ब्रिज की खासियत
– साबरमती नदी पर एलिस ब्रिज और सरदार ब्रिज के बीच बनाया गया है फुट ओवर ब्रिज
– 74 करोड़ रुपये की लागत से तैयार किया है
– पैदल यात्री और साइकिल सवार आसानी से पूर्व और पश्चिम तट के बीच आ-जा सकेंगे
– इंजीनियरिंग का कौशल नजर आएगा
– अहमदाबाद शहर को एक नई पहचान मिलेगी
– अहमदाबाद के लोग बिना ट्रैफिक के शांति से रिवरफ्रंट का आनंद ले सकेंगे
– पुल को निचले और ऊपरी सैरगाह से पहुंचा जा सकता है
प्रधानमंत्री भुज में करीब 4400 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। साथ ही सरदार सरोवर परियोजना की कच्छ शाखा नहर का उद्घाटन करेंगे। इस नहर की कुल लंबाई लगभग 357 किमी है। नहर के एक हिस्से का उद्घाटन प्रधानमंत्री ने 2017 में किया था और बाकी हिस्से का उद्घाटन अब किया जा रहा है। ये नहर कच्छ में सिंचाई की सुविधा प्रदान करने और कच्छ जिले के सभी 948 गांवों और 10 कस्बों में पेयजल उपलब्ध कराने में मदद करेगी। प्रधानमंत्री मोदी सरहद डेयरी के नए स्वचालित दूध प्रसंस्करण और पैकिंग प्लांट, भुज में क्षेत्रीय विज्ञान केंद्र, गांधीधाम में डॉ. बाबा साहेब अम्बेडकर कन्वेंशन सेंटर, भुज में 2 सबस्टेशन नखत्राणा आदि का उद्घाटन करेंगे।