प्रधानमंत्री का हिमाचल को AIIMS सहित 3800 करोड़ रुपये की सौगात, विश्व प्रसिद्ध दशहरा मेला में भी करेंगे शिरकत

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चुनावी राज्य हिमाचल प्रदेश के दौरे पर हैं। उन्होंने हिमाचल के लोगों को AIIMS का सौगात दिया है। प्रधानमंत्री ने आइम्स के अलावा एक इंजीनियरिंग कॉलेज, जल विद्युत परियोजनाओं समेत हज़ारो करोड़ रुपये का सौगात दिया है। प्रधानमंत्री मोदी कुल्लू में आयोजित विश्व प्रशिद्ध दशहरा मेला में भी भाग लेंगे। इस दौरान मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर और सूचना प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर भी मौजूद है।

AIIMS का उद्घाटन करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, “हिमाचल का एक पक्ष और है, जिसमें यहां विकास की अनंत संभावनाएं छिपी हुई हैं। यहां की आबो-हवा, यहां का वातावरण, यहां की जड़ी-बूटियां अच्छे स्वास्थ्य के लिए बहुत उपयुक्त हैं।” उन्होंने आगे कहा, “बल्क ड्रग्स पार्क्स के लिए देश के जिन 3 राज्यों का चयन हुआ है, उनमें से एक हिमाचल है। मेडिकल डिवाइस पार्क के लिए जिन 4 राज्यों को चुना गया है, उनमें से एक हिमाचल है। नालागढ़ में मेडिकल डिवाइस पार्क का शिलान्यास इसी का हिस्सा है।”

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, “बिलासपुर को आज शिक्षा और स्वास्थ्य का डबल उपहार मिला है। आज यह सब जो बना है यह आपके वोट की ताकत है।” प्रधानमंत्री ने आगे कहा, “8 वर्षों में देश अब पुरानी सोच को पीछे छोड़कर नई सोच के साथ आगे बढ़ रहा है। मैं यहां आता था तो देखता था यहां एक विश्वविद्यालय से गुजारा होता था। गंभीर बीमारियों, शिक्षा या रोजगार के लिए चंडीगढ़ और दिल्ली जाना हिमाचल के लिए मजबूरी बन गया था। आज हिमाचल में IIT भी है और AIIMS भी।”

बता दें, प्रधानमंत्री ने हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर में 1470 करोड़ की लागत से निर्मित AIIMS में 750 बेड, 100 सीट का मेडिकल कॉलेज, 60 सीट का नर्सिंग कॉलेज, 64 बेड का आईसीयू वॉर्ड, 18 स्पेशलिटी एवं सुपर स्पेशलिटी का उद्घाटन किया है। इसके अलावा 3800 करोड़ रुपये से अधिक के विभिन्न परियोजनाओं का भी प्रधानमंत्री ने शिलान्यास किया है। इस मौके पर हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री ने प्रदेशवासियों को दशहरा की शुभकामनाएं दी है। साथ ही उन्होंने कहा हमारे लिए खुशी का विषय है कि इस बार कुल्लू के दशहरे में हमारे देश के प्रधानमंत्री रघुनाथ जी की शोभा यात्रा को देखने के लिए पहुंच रहे हैं।