मोरबी घटना में पुलिस ने नौ लोगों को किया गिरफ्तार, प्रधानमंत्री मोदी कल करेंगे पीड़ितों से मुलाक़ात

गुजरात के मोरबी में हुए पुल हादसे में 9 लोगों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. पुलिस ने पूछताछ के बाद यह कारवाई किया है. राजकोट आईजी ने प्रेस वार्ता करके यह जानकारी दिया है. इस मामले में घटना के दो घंटे के अंदर ही FIR दर्ज कर लिया गया था. वहीं राहत बचाव कार्य अभी भी चल रहा है. बता दें, रविवार देर रात को मोरबी में दशकों पुराना हैगींग पुल टूटने के कारण सौकड़ों लोग काल के गाल में समा गये थे. जानकारी के अनुसार अबतक 150 से अधिक लोगों की जान चली गयी. मरने वालों में सबसे अधिक बच्चे और युवा मौजूद थे. हलांकि घटना के तुरंत बाद ही SDRF, NDRF, थलसेना और वायूसेना ने राहत कार्य शूरु कर दिया गया था.

राजकोट रेंज आईजी अशोक यादव ने घटना में बचाव कार्य की जानकारी देते हुए कहा की मामले में तुरंत कार्रवाई करते हुए पुलिस ने लगभग चार ज़िलों से 100 एंबुलेंस, 40 मेडिकल टीम, 2-2 NDRF और SDRF की टीम, 6 कॉलम आर्मी, 30 कॉलम गरूड कमांड एयरफोर्स, 50 नेवी के जवान, 18 बोट और करीब 180 दमकल के अधिकारी, कर्मचारी मौजूद हैं. साथ ही अशोक यादव ने गिरफ्तारियों पर जानकारी देते हुए कहा की हमने IPC की धारा 114, 304, 308 के तहत 9 लोगों को गिरफ़्तार किया है जिसमें ओरेवा कंपनी के मानेजर, टिकट क्लर्क, पुल के मरम्मत करने वाला ठेकेदार आदि लोग शामिल हैं. हालाँकि जब पत्रकारों ने उस कंपनी के लोगों की गिरफ़्तारियों पर भी सवाल उठाया, जिसके पास इस पूल का टेंडर था लेकिन आईजी ने जवाब नहीं दिया. वहीं NDRF कमांडेंट वी.वी.एन. प्रसन्ना कुमार ने कहा की पानी गंदा होने की वजह से जब पानी के अंदर सर्च करते हैं तो विजिबिलिटी की दिक्कत होती है. झूले के गिरने के कारण वहां कुछ लोगों के दबे होने की आशंका है, उसके मलबे को निकालकर वहां भी सर्च करेंगे.

बता दें, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी मंगलवार को मरोबी का दौरा करने वाले हैं. इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी वहाँ इस घटना से प्रभावित लोगों से मुलाक़ात करेंगे. कांग्रेस नेता और राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मोरबी पहुँच कर घायल लोगों से मुलाक़ात किया है. इस दौरान उन्होंने पूरी घटना की जाँच करवाकर जल्द से जल्द दोषियों पर कारवाई करने की माँग किया है.