दिल्ली की गाजीपुर फूल मंडी में चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात, IED मिलने के बाद सुरक्षा कड़ी की गई
दिल्ली की गाजीपुर फूल मंडी में गणतंत्र दिवस से महज कुछ दिन पहले एक लावारिस बैग में आरडीएक्स और अमोनियम नाइट्रेट से भरा आईईडी बम बरामद करने के एक दिन बाद अब वहां सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है। अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि शुक्रवार को दोपहर करीब डेढ़ बजे आईईडी बम को डिफ्यूज कर दिया गया। उन्होंने बताया कि दिल्ली में कोविड नियमों की वजह से फूल मंडी को छूट नहीं दी गई है, मगर फल और सब्जी मंडी को रियात दी गई है।
अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त (पूर्व) विनीत कुमार ने कहा कि बाजार में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। फल एवं सब्जी बाजार खुला है क्योंकि यह छूट प्राप्त श्रेणी में आता है। लोगों से कोरोना नियमों का पालन करने की अपील की गई है।
पुलिस ने बताया कि फूल खरीदने आए एक व्यक्ति ने अपनी स्कूटी के पास एक सुनसान जगह पर एक संदिग्ध लावारिस बैग देखा। इसके बाद उसने आसपास के लोगों को इसकी सूचना दी और वहां तैनात दिल्ली होमगार्ड को भी सूचना दी गई। इसके बाद उस व्यक्ति ने दोपहर करीब साढ़े 10 बजे के आसपास एक पीसीआर कॉल की थी।