कश्मीर को लेकर बिहार में सियासी वार पलटवार, भाजपा ने कहा- जेहादियों को खुश ना करे

बिहार में कश्मीर को लेकर विवाद शुरू हो गया है। कक्षा 7वीं के प्रश्न पत्र में कश्मीर को अलग देश बताते हुए पूछा गया कि कश्मीर में रहने वाले लोगों को क्या कहेंगे? इस मामले को लेकर अब भाजपा ने नीतीश सरकार पर जमकर हमला बोला है। भाजपा ने नीतीश कुमार पर हमला बोलते हुए कहा है कि जेहादियों को खुश करने के लिए इतना सेक्युलर नहीं बनिये। वहीं शिक्षा मंत्री ने आश्वासन दिया है कि इस मामले में सख्त करवाई किया जाएगा।

भाजपा के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से इस प्रश्न पत्र को ट्वीट करके लिखा गया, “बिहार में सातवीं की परीक्षा के प्रश्नपत्र में कश्मीर को बताया गया अलग देश। नीतीश जी! कश्मीर हमारे देश का अभिन्न हिस्सा है, बिहारी इसके लिए जान भी दे सकते हैं। जेहादियों को खुश करने के लिए इतने भी सेकुलर न बनिए!” वहीं भाजपा ने गुरु प्रकाश ने महागठबंधन की सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि ये लोग हमेसा भारत की अखंडता पर हमला बोलते है। साथ ही उन्होंने माँग की है जल्द ही इस मामले में उच्च स्तरीय कमिटी को गठित करके दोषियों पर कठोर करवाई किया जाए।

वहीं शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर सिंह ने इस मामले में कठोर करवाई करने की बात कही है। उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा, “इसमें कितना भी बड़ा अधिकारी हो उस पर कार्रवाई होगी। ज़िलाधिकारी के साथ संपर्क में है और मामले की जांच हो रही है।” इस मामले में किशनगंज के शिक्षक ने कहा, “प्रश्न पत्र विद्यालय स्तर पर नहीं होता यह शायद राज्य स्तर पर ही होता है। यह सर्व शिक्षा अभियान द्वारा दिया गया है और यह राज्य स्तर पर होता है। इसे एक मानवीय चूक माना जा सकता है। हमने बच्चों को बताया है कि कश्मीर भारत का अभिन्न अंग है।”