विक्रम वेधा पर भारी पड़ी पोन्नियन सेल्वन, जानिए कितना हुआ पहला दिन कमाई
बॉक्सऑफिस पर टॉलीवुड एक बार फिर बॉलीवुड पर भारी पड़ा है। पहले दिन PS-1 कमाई के मामले में विक्रम वेधा से काफी आगे निकल गई है। इसने वर्ल्डवाइड 80 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन किया है। वहीं, इंडिया में इसने करीब 45 करोड़ की कमाई की है। जितना विक्रम वेधा का फर्स्ट डे कलेक्शन रहा उससे दोगुनी कमाई PS-1 ने केवल तमिलनाडु में कर ली है।
ऋतिक रोशन और सैफ अली खान स्टारर विक्रम वेधा फर्स्ट डे इंडिया में करीब 10.58 करोड़ कमा पाई है। इसने वर्ल्डवाइड तकरीबन 19.58 करोड़ की कमाई की है।
'PS1' PACKS A MASSIVE NUMBER ON DAY 1… #ManiRatnam's much-awaited biggie #PS1 grosses a whopping amount *worldwide* on Day 1… OFFICIAL POSTER… All languages.#LycaProductions #MadrasTalkies #AshishSingh #JayantilalGada #PENStudios pic.twitter.com/1439RMwSQB
— taran adarsh (@taran_adarsh) October 1, 2022
विक्रम वेधा की हुई स्लो शुरुआत
बॉक्सऑफिस पर फिल्म विक्रम वेधा की शुरुआत काफी स्लो हुई है। पहले दिन फिल्म ने 10.58 का नेट कलेक्शन किया, वहीं विक्रम वेधा का ओवरसीज कलेक्शन 8.9 करोड़ तक सिमट गया। बता दें कि फिल्म को दुनियाभर के 100 से ज्यादा देशों में रिलीज किया इसके बावजूद फिल्म को खास ओपनिंग नहीं मिल पाई।
साउथ से लेकर विदेश तक में दिखा PS-1 का दम
दक्षिण राज्यों पोन्नियन सेल्वन 1 का दमदार क्रेज देखने को मिला है। ओपनिंग डे पर फिल्म ने केवल तमिलनाडु में ही 26.85 करोड़ का बिजनेस किया है। इसके अलावा कर्नाटक में 5 से 6 करोड़, केरल में 3 करोड़, तेलुगु भाषा में फिल्म ने 5.5 करोड़ और हिंदी भाषा में 1.75 करोड़ का बिजनेस किया है। इंडिया में फिल्म का टोटल कलेक्शन 40 से 45 करोड़ है।
#VikramVedha *circuit-wise* analysis… Day 1… #Mumbai [3.19 cr] and #DelhiUP [2.20 cr] have not performed to the optimum… Ditto for other key circuits…
⭐ #WestBengal: 81 lacs
⭐ #EastPunjab: 95 lacs
⭐ #Rajasthan: 42 lacs
⭐ #CI: 27 lacs
⭐ #CP: 39 lacs— taran adarsh (@taran_adarsh) October 1, 2022
हिंदी बेल्ट में कम है PS-1 का क्रेज
हिंदी भाषी बेल्ट में पोन्नियन सेल्वन 1 का ज्यादा क्रेज नहीं देखने को मिला। ओपनिंग डे के दिन पोन्नियन सेल्वन 1 हिंदी भाषा में केवल 1.75 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर पाई। वहीं, हिंदी बेल्ट में विक्रम वेधा में सैफ अली खान और ऋतिक रोशन की एक्टिंग ने इम्प्रेस किया है। ओपनिंग डे पर फिल्म ने करीब 10.58 करोड़ रुपए की कमाई की है।