NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
पूनम पांडे ने फिर एक बार सरेआम किया ऐसा काम जिसे देख कर आप हो जाएंगे हैरान !

लॅाक अप शो के बाद पूनम पांडे लगातार चर्चाओं में बनी हुई हैं। पूनम अपने बोल्ड अंदाज के लिए जानी जाती हैं। शो में भी पूनम पांडे ने कुछ ऐसे कारनामें किए जिसकी वजह में उनहें ट्रोल भी होना पड़ा। एक बार फिर पूनम पांडे चर्चा का विषय बनी हुई हैं । दरअसल मोहतरमा इस बार फल खरीदने घर से निकलीं तो पैपराजी ने उन्हें घेर लिया और फिर पूनम पांडे की एक एक अदा सभी के दिलों पर बिजली बनकर गिरी।

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रही है जिसमें पूनम पांडे व्हाइट बोल्ड आउटफिट में नजर आ रही हैं, और वो फल खरीद रहीं हैं। अब पूनम पांडे फल खरीदने निकलेंगीं तो चर्चा होना लाजमी है। लिहाजा यहां भी मच गया शोर और पैपराजी ने पूनम को चारों तरफ से घेर लिया। बस फिर क्या पूनम भी कहां कम थीं। उन्होंने भी कोई कोर कसर नहीं छोड़ी अपनी अदा दिखाने में। वहीं हाथ में आम लेकर पूनम ने कुछ ऐसा कर दिया कि देखने वाले तौबा ही कर बैठे।

https://www.instagram.com/reel/CdqAAzJlKp9/?utm_source=ig_web_copy_link

हाल ही में पूनम की एक वीडियो वायरल हुई जिसमें वो पार्टी के नशे में चूर नजर आ रही थीं और उनके साथ लॉक अप के कंटेस्टेंट नजर आए थे। इसी वीडियो में पूनम पांडे ऊप्स मूमेंट का भी शिकार नजर आईं। उन्होंने इतना छोटा टॉप पहना था कि डांस के दौरान वो खिसक गया और मच गया शोर। पूनम पांडे सोशल मीडिया की क्वीन हैं जिनकी पोस्ट हमेशा ही चर्चा का विषय बनी रहती हैं।अपनी बोल्डनेस के लिए पूनम सबसे ज्यादा जानी जाती हैं।