डाक घर 25 रुपये की दर पर राष्ट्रीय ध्वज की बिक्री करेंगे; ये ध्वज बिना किसी डिलीवरी शुल्क के पहुंचाएं जाएंगे
देश के गौरवशाली नागरिकों को राष्ट्रीय ध्वज सुगमता से उपलब्ध कराने के लिए देशभर के डाक घर 25 रुपये की दर पर राष्ट्रीय ध्वजों की बिक्री करेंगे।
बड़ी संख्या में नागरिक ई-पोस्ट ऑफिस पोर्टल के माध्यम से राष्ट्रीय ध्वज के लिए ऑनलाइन ऑर्डर कर रहे हैं।
डाक विभाग इन ध्वजों को देश के भीतर किसी भी पते पर बिना किसी डिलीवरी शुल्क के पहुंचा रहा है।
Visit your nearest Post Office to purchase Tiranga or order online at https://t.co/hQ5fSU7A1E.#IndiaPost4Tiranga #AmritMahotsav
— India Post (@IndiaPostOffice) August 9, 2022
डाक विभाग ने नागरिकों से 12 अगस्त, 2022 की अर्ध-रात्रि से पहले ऑनलाइन ऑर्डर करने का अनुरोध किया है ताकि राष्ट्रीय ध्वज समय पर उपलब्ध कराए जा सकें।