“Drishyam 2” का पोस्टर आया सामने, इस दिन होगी रिलीज़

अजय देवगन की फिल्म “Drishyam 2” का पोस्टर आज आया है सामने, इसके साथ ही मूवी की रिलीज़ डेट भी आ चुकी है। यह फिल्म फिल्म 18 नवंबर 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। साथ ही “Drishyam 2” में श्रिया सरन, तब्बू, इशिता दत्ता और अक्षय खन्ना भी नज़र आएंगे। फिल्म की शूटिंग हैदराबाद में पूरी हो चुकी है।

शूटिंग कंप्लीट होने के बाद फिल्म मेकर्स ने इसकी रिलीज डेट को भी अनाउंस कर दिया है। बता दें कि फिल्म के पहले पार्ट “Drishyam” में अजय ने विजय सलगांवकर का किरदार निभाया था। आप सभी को याद होगा कि कैसे दसवीं फेल विजय सलगांवकर ने इस फिल्म में अपनी बेटी और परिवार की रक्षा करने के लिए आईजी मीरा एम देशमुख को गुमराह किया था। इस फिल्म को इसकी सस्पेंस भरी कहानी की बजह से खूब पसंद किया गया था और ‘दृश्यम 2’ भी रोमांच, ड्रामा और एक्साइमेंट से भरी होने वाली है।
https://twitter.com/ajaydevgn/status/1539112009219940354?s=20&t=bHc9SgH-k5lZJSGSQ3NVZw

फिल्म के डायरेक्टर अभिषेक पाठक हैं। अक्षय खन्ना को छोड़कर सभी एक्टर्स ‘दृश्यम’ में भी थे। मेकर्स ने अक्षय खन्ना को लेकर नए किरदार को फिल्म में कास्ट किया है। यह अजय और अक्षय की एक साथ चौथी फिल्म होने वाली है। इससे पहले दोनों ने एक साथ ‘आक्रोश’ में काम किया था। करीब12 साल के लंबे समय के बाद दोनों एक साथ फिल्म में नज़र आ रहे हैं। अजय और अक्षय एक साथ ‘दीवानगी’ और ‘एलओसी’ में भी काम कर चुके हैं।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस फिल्म में अक्षय का किरदार एक सख्त, स्मार्ट, समझदार और तेज तरार्र पुलिस वाले का होगा, जो तब्बू का करीबी सहयोगी होगा और जांच में उसकी मदद करेगा। फिल्म में अक्षय अजय के किरदार से पूछताछ करते हुए नज़र आएंगे। अजय देवगन ने “Drishyam 2” की शूटिंग शुरू होने को लेकर बीते फरवरी में इसकी घोषणा कर दी थी।
https://twitter.com/ajaydevgn/status/1494167479136157696?s=20&t=bHc9SgH-k5lZJSGSQ3NVZw