NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
उत्तर प्रदेश में प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान दिवस का होगा आयोजन, गर्भवती महिलाओं को मिलेगी ये सुविधा

गर्भवती महिलाओं के राहतभरी खबर है. दरअसल, अब प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान दिवस पर टेस्ट कराने के लिए गर्भवती महिलाओं को भूखा नहीं रहना पड़ेगा. कैंपेन के तहत यहां पर गर्भवती महिलाओं को जल पान की सुविधा दी जाएगी. राष्ट्रीय हेल्थ मिशन (एनएचएम) की तरफ से बजट का प्रावधान किया गया है. पीपीपी मॉडल पर अल्ट्रासाउंड जांच भी होगी.

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों को मिलेंगे 15 सौ रुपये

हर महीने की 24 तरीख को सामुदायिक व दूसरी स्वास्थ्य इकाईयों में प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान दिवस मनाया जाता है. इसमें गर्भवती महिलाओं को जांच समेत दूसरी स्वस्थ्य संबंधी सेवाएं उपलब्ध कराई जाती हैं. कई बार महिलाओं को जांच आदि में काफी समय लगता है. ऐसे में गर्भवती महिलाओं को भूखे-प्यास जांच व डॉक्टर की सलाह के लिए इंतजार करना पड़ता है. गर्भवती महिलाओं के लिए अभियान के तहत जल पान व अल्पाहार के इंतजाम का प्रावधान किया गया है. एनएचएम की तरफ से अभियान के तहत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (एफआरयू) 1500 रुपये प्रदान किये जायेंगे. ताकि गर्भवती महिलाओं हेतु जल-पान की व्यवस्था की जा सके.

पीपीपी मॉडल पर अल्ट्रासाउंड जांच

सरकारी अस्पतालों में गर्भवती महिलाओं का निशुल्क इलाज का प्रावधान है. ग्रामीण क्षेत्र के सभी अस्पतालों में अल्ट्रासाउंड जांच की सुविधा नहीं है. महिलाओं को जिला स्तरीय इकाईयों पर रेफर करना पड़ रहा है. ऐसे में गर्भवती महिलाओं को जांच के लिए असुविधा उठानी पड़ रही है. महिलाओं को दुस्वारियों से बचाने के लिए पीपीपी मॉडल पर अल्ट्रासाउण्ड जांच का प्रावधान किया गया है. गर्भवती महिलाओं को प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान दिवस में पीपीपी मॉडल पर अल्ट्रासाउंड जांच की सुविधा मुहैया कराई जायेगी. जिन केंद्रों में ज्यादा गर्भवती होंगी उनमें प्राथमिकता के आधार पर सुविधा लागू की जायेगी.

डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने कहा, मातृ एवं शिशु मृत्युदर के आंकड़ों में कमी लाने की दिशा में लगातार प्रयास किये जा रहे हैं. सुरक्षित प्रसव के लिए महिलाएं डॉक्टर की सलाह पर समय पर जांच व इलाज करायें. सरकार की तरफ से अस्पतालों में लगातार सुविधाये बढ़ाई जा रही हैं. केंद्र की मोदी सरकार स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर बेहद गंभीर है. कल्याणकारी योजनाये लागू की जा रही है.