NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
कोवैक्सीन व कोविशील्ड लगवाने वाले वयस्कों के लिए कोर्बेवैक्स की प्रीकॉशन डोज़ को मिली मंज़ूरी

सरकार ने 18-वर्ष से अधिक उम्र वालों के लिए कोर्बेवैक्स कोविड-19 वैक्सीन को बतौर प्रीकॉशन डोज़ की मंज़ूरी दे दी है।

कोर्बेवैक्स की प्रीकॉशन डोज़ कोवैक्सीन/कोविशील्ड की दूसरी डोज़ लगवाने के 6 महीने या 26 हफ्तों के बाद लगवाई जा सकती है।

सरकार ने कहा, “इस आयु वर्ग में…प्रीकॉशन डोज़ के लिए कोर्बेवैक्स एक हेटरॉलगस कोविड-19 वैक्सीन बन गई है।”

पिछले महीने वैक्सीनेशन पर राष्ट्रीय तकनीकी सलाहकार समूह ने 18 साल से ज्यादा उम्र के वयस्कों के लिए जैविक ई के कॉर्बेवैक्स को हेट्रोलोगस बूस्टर के रूप में सिफारिश किया था।

वहीं इस साल 4 जून को, हैदराबाद स्थित फार्मास्युटिकल और वैक्सीन कंपनी बायोलॉजिकल ई. लिमिटेड ने घोषणा किया था कि उसके कॉर्बेवैक्स कोविड-19 वैक्सीन को ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया द्वारा 6 महिने के बाद अप्रूव किया गया है।

पिछले दिनों केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने राज्यों को एक पत्र जारी कर कहा था कि कोविड से निपटने के लिए देश में किसी भी संसाधन की कमी नहीं है, राज्यों को इसका पूरा उपयोग करना चाहिए।