कोवैक्सीन व कोविशील्ड लगवाने वाले वयस्कों के लिए कोर्बेवैक्स की प्रीकॉशन डोज़ को मिली मंज़ूरी
सरकार ने 18-वर्ष से अधिक उम्र वालों के लिए कोर्बेवैक्स कोविड-19 वैक्सीन को बतौर प्रीकॉशन डोज़ की मंज़ूरी दे दी है।
कोर्बेवैक्स की प्रीकॉशन डोज़ कोवैक्सीन/कोविशील्ड की दूसरी डोज़ लगवाने के 6 महीने या 26 हफ्तों के बाद लगवाई जा सकती है।
सरकार ने कहा, “इस आयु वर्ग में…प्रीकॉशन डोज़ के लिए कोर्बेवैक्स एक हेटरॉलगस कोविड-19 वैक्सीन बन गई है।”
Corbevax will be available as precaution dose after completion of 6 months or 26 weeks from the date of administration of the second dose of either Covaxin or Covishield vaccines for population above 18 years: Union Health Secretary Rajesh Bhushan pic.twitter.com/aMbLDM1cyU
— ANI (@ANI) August 10, 2022
पिछले महीने वैक्सीनेशन पर राष्ट्रीय तकनीकी सलाहकार समूह ने 18 साल से ज्यादा उम्र के वयस्कों के लिए जैविक ई के कॉर्बेवैक्स को हेट्रोलोगस बूस्टर के रूप में सिफारिश किया था।
वहीं इस साल 4 जून को, हैदराबाद स्थित फार्मास्युटिकल और वैक्सीन कंपनी बायोलॉजिकल ई. लिमिटेड ने घोषणा किया था कि उसके कॉर्बेवैक्स कोविड-19 वैक्सीन को ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया द्वारा 6 महिने के बाद अप्रूव किया गया है।
पिछले दिनों केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने राज्यों को एक पत्र जारी कर कहा था कि कोविड से निपटने के लिए देश में किसी भी संसाधन की कमी नहीं है, राज्यों को इसका पूरा उपयोग करना चाहिए।