अयोध्या में भव्य दीपोत्सव की तैयारी पूरी, प्रधानमंत्री मोदी भी होंगे शामिल

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी दीवाली के पूर्व संध्या पर अयोध्या में आयोजित होने वाले दीपोत्सव में शामिल होंगे. इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी रामलला के दर्शन भी करेंगे. प्रधानमंत्री अयोध्या क़रीब चार घंटे गुज़ारेंगे. इस दौरान प्रधानमंत्री के साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहेंगे. जानकारी के अनुसार दीवाली के अवसर पर प्रधानमंत्री मोदी अयोध्यावासी को लगभग चार हज़ार करोड़ रुपए की सौग़ात भी देंगे. बता दें, दीपोत्सव के अवसर पर प्रधानमंत्री मोदी का यह पहला अयोध्या दौरा होगा.

https://twitter.com/myogiadityanath/status/1583390170333995010?s=21&t=kY61WPQAOC7hquy2GipCMw

17 लाख दीप जलाने का है लक्ष्य

पिछले पाँच सालों से अयोध्या में भव्य दीपोत्सव का आयोजन हो रहा है. इस साल 17 लाख दीप जलाने की तैयारी चल रही है. 17 लाख में से 8 लाख दीप अयोध्या में बनाए गए हैं. बाक़ी दीपों को उत्तर प्रदेश के विभिन्न जनपदों में बनाया गया है. इस साल का दीपोत्सव और अधिक ख़ास है क्योंकि इस साल निर्माणाधीन राम मंदिर में भी दिए जलाए जाएँगे. इस साल की तैयारी देख कर यह माना जा रहा है की यह दीपोत्सव गिनीज़ बूक ऑफ वर्ल्ड रिकॅार्ड में दर्ज किया जाएगा. ग़ौरतलब है कि पिछले साल 9 लाख दिए जलाए गए थे.

प्रधानमंत्री मोदी करेंगे रामलला का दर्शन

प्रधानमंत्री मोदी पहली बार दीवाली के अवसर पर अयोध्या आ रहे हैं. इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी लगभग चार घंटे अयोध्या में रहेंगे. जानकारी के अनुसार, प्रधानमंत्री मोदी शाम 5 बजे भगवान श्री रामलला के दर्शन करने जाएँगे. इसके बाद प्रधानमंत्री निर्माणाधीन राम मंदिर का निरीक्षण भी करेंगे. शाम 5.45 बजे प्रतीकात्मक भगवान राम का राज्याभिषेक करेंगे. प्रधानमंत्री मोदी शाम 6.30 बजे सरयू आरती में शामिल होंगे. इसके बाद वो भव्य दीपोत्सव समारोह को शुभारंभ करेंगे.