जौहर विश्वविद्यालय की दीवारों से निकाली गईं चोरी की बेशकीमती किताबें, तीन साल पहले मदरसे से हुईं थी गायब
सपा नेता आजम खां की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। हाल ही में जौहर यूनिवर्सिटी में खुदाई के दौरान नगर पालिका की स्वीपर मशीन बरामद हुई थी। वहीं अब पुलिस को चोरी की किताबें मिली हैं। ये किताबें आलिया मदरसे की हैं।
रिमांड पर लिए गए विधायक अब्दुल्ला आजम के दोस्तों से पूछताछ की। इसके बाद पुलिस ने जौहर यूनिवर्सिटी में खुदाई की। इस दौरान उन्हें तीन साल पहले मदरसा आलिया से चोरी की किताबें में मिली। ये किताबें मेडिकल कॉलेज की लिफ्ट में दबाई गईं थीं। भारी मात्रा में किताबें मिलने के बाद पुलिस ने कैंपस में खुदाई का काम शुरू कर दिया है।
सपा विधायक अब्दुल्ला आजम के दोस्ट सालिम और अनवार का जुआ खेलते हुए वीडियो वायरल हुआ था। जिसके बाद पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था। जिसके बाद पुलिस ने उनकी निशानदेही पर जौहर विश्वविद्यालय में स्थित मेडिकल कॉलेज के करीब खुदाई कर नगर पालिका की सफाई करने की मशीन बरामद किया था। ये मशीन गड्डा खोदकर दबा दी गई थी।
मदरसा आलिया ने साल 2019 में किताबें चोरी का मामला दर्ज कराया था। उस वक्त भी जौहर विश्वविद्यालय से कुछ किताबें मिली थी। अपर पुलिस अधीक्षक संसार सिंह ने बताया कि तीन साल पहले मदरसा आलिया ने 9633 किताबों के चोरी होने की बात कही थी जिसमें से कुछ किताबें मिल गई थी। मदरसा आलिया से किताबें चोरी का मुकदमा प्रधानाचार्य जुबैर अहमद ने 2019 में दर्ज कराया था।