प्रधानमंत्री ने किया गुजरात में डिफेंस एक्सपो का उद्घाटन, मोदी ने कहा- पिछले 5 वर्षों में 8 गुना बढ़ा निर्यात
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात के गांधीनगर में मिशन डेफस्पेस का उद्घाटन किया है। साथ ही इस मौके पर उन्होंने गुजरात के बनासकांठा पाटन के पास मौजूद भारतीय वायुसेना के डीसा एयरफील्ड का वर्चुअली शिलान्यास किया। इस एक्सपो में देशभर से कई कंपनियां भी शामिल हुई है। इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि डिफेंस एक्सपो 2022 का ये आयोजन नए भारत की ऐसी भव्य तस्वीर खींच रहा है जिसका संकल्प हमने अमृत काल में लिया है। इसमें राष्ट्र का विकास, युवा की शक्ति, सपने, संकल्प और साहस भी है, इसमें विश्व के लिए उम्मीद भी है।
https://twitter.com/AHindinews/status/1582596024702730240?t=h30czkzwnsyYABX3q1SOmg&s=19
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस मौके पर कहा, “ये देश का ऐसा पहला डिफेंसएक्सपो है जिसमें केवल भारतीय कंपनियां ही भाग ले रही है। केवल मेड इन इंडिया रक्षा उपकरण ही है।” उन्होंने आगे कहा, “आज अंतर्राष्ट्रीय सुरक्षा से लेकर वैश्विक व्यापार तक मेरीटाइम सेक्योरिटी एक ग्लोबल प्राथमिकता बनकर उभरा है।” प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, “दुनिया की भारत से अपेक्षाएं बढ़ी हैं और मैं विश्व को विश्वास दिलाता हूं कि आपकी अपेक्षाओं को पूरा करने के लिए भारत हर कोशिश प्रयास करता रहेगा इसलिए ये डिफेंस एक्सपो भारत के प्रति वैश्विक विश्वास का भी प्रतीक है।”
दुनिया की भारत से अपेक्षाएं बढ़ी हैं और मैं विश्व को विश्वास दिलाता हूं कि आपकी अपेक्षाओं को पूरा करने के लिए भारत हर कोशिश प्रयास करता रहेगा इसलिए ये डिफेंस एक्सपो भारत के प्रति वैश्विक विश्वास का भी प्रतीक है: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी pic.twitter.com/dtvN2qBEMl
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 19, 2022
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, “अंतरिक्ष में भविष्य की संभावनाओं को देखते हुए भारत को अपनी इस तैयारी को और बढ़ाना होगा। हमारी डिफेंस फोर्सेस को नए अभिनव उपाय खोजने होंगे। अंतरिक्ष में भारत की शक्ति सीमित न रहे और इसका लाभ भी केवल भारत के लोगों तक ही सीमित न हो, ये हमारा मिशन भी है और विजन भी है।” उन्होंने आगे कहा, “सरकार में आने के बाद हमने डीसा में ऑपरेशनल बेस बनाने का फैसला लिया और हमारी सेनाओं की ये अपेक्षा आज पूरी हो रही है।ये क्षेत्र अब देश की सुरक्षा का एक प्रभावी केंद्र बनेगा।” प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि मेक इन इंडिया आज रक्षा क्षेत्र की सक्सेस स्टोरी बन रहा है। पिछले 5 वर्षों में हमारा रक्षा निर्यात 8 गुना बढ़ा है।
मेक इन इंडिया आज रक्षा क्षेत्र की सक्सेस स्टोरी बन रहा है। पिछले 5 वर्षों में हमारा रक्षा निर्यात 8 गुना बढ़ा है: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी pic.twitter.com/GVnaX1BTD8
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 19, 2022