NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
प्रधानमंत्री मोदी ने झुग्गियों में रहने वाले को सौंपे 3024 पक्का घरों की चाबी, कहा- गरीबों के लिए आज बड़ा दिन

राजधानी दिल्ली में झुग्गियों में रहने वालों लोगों के लिए बुधवार का दिन खास रहा है। विज्ञान भवन में आयोजित ‘इन-सीटू स्लम पुनर्वास’ परियोजना के तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने झुग्गीवासियों के पुनर्वास के लिए कालकाजी में बनाए गए 3024 नवनिर्मित EWS फ्लैटों का उद्घाटन किया है। उन्होंने लाभार्थियों को घरों की चाबी सौंपी। इस अवसर प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि पक्का घर देने का यह अभियान हज़ारो लोगों का सपना पूरा करेगा। इस मौके पर केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी भी मौजूद रहे।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने विज्ञान भवन में लोगों को संबोधित करते हुए कहा, “आज दिल्ली के सैंकड़ों परिवारों, गरीब भाई बहनों के लिए बड़ा दिन है। बरसों से जो परिवार जो दिल्ली की झग्गी में रह रहे थे उनके लिए एक तरह से जीवन की नई शुरूआत हो रही है। दिल्ली के गरीब परिवारों को पक्का घर देने का जो अभियान शुरू हुआ है वह हजारों गरीब परिवारों के सपने पूरा करेगा।” उन्होंने आगे कहा, “शहरों के विकास के लिए जिन गरीबों का खून-पसीना लगता है उसी शहर में वह बदहाली का जीवन जीने के लिए मजबूर हैं। जब निर्माण कार्य करने वाला ही पीछे रह जाता है तो निर्माण भी अधूरा रह जाता है। इसलिए बीते 7 दशकों में हमारे शहर समग्र विकास से वंचित रहे जाते हैं।”

प्रधानमंत्री मोदी ने सभा को संबोधित करते हुए कहा, “एक ओर शहर के कुछ इलाकों को ‘पॉश’ कहा जाता है तो दूसरी ओर कई इलाकों में लोग जीवन की मौलिक ज़रूरतों के लिए तरसते हैं। जब एक ही शहर में इतनी असमानता, भेदभाव हो तो समग्र विकास की कल्पना कैसे की जा सकती है? आज़ादी के अमृतकाल में इसको पाटना होगा।” प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, “केंद्र सरकार का लक्ष्य है कि हम दिल्ली को देश की राजधानी के अनुरूप एक शानदार सुविधा संपन्न शहर बनाएं। दिल्ली के विकास को गति देने के लिए हमने जो काम किए हैं। दिल्ली के लोग, दिल्ली के गरीब, दिल्ली का विशाल मध्यम वर्ग उसके साक्षी हैं।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने राशन कार्ड के संबंध में बोलते हुए कहा, “हमारे गरीब साथियों को एक बड़ी दिक्कत राशन कार्ड से जुड़ी अव्यवस्थाओं से भी होती थी। हमने ‘वन नेशन, वन राशन कार्ड’ की व्यवस्था करके दिल्ली के गरीबों का जीवन आसान बनाया है। इस वैश्विक संकट के समय में दिल्ली के लाखों गरीबों को केंद्र सरकार पिछले दो साल से मुफ्त राशन दे रही है।” उन्होंने गरीबो के लिए किए गए कार्यो को बताते हुए कहा, “दिल्ली में 40 लाख से ज्यादा गरीबों को बीमा सुरक्षा कवच दिया है। दवाइयों का खर्च कम करने के लिए ‘जन औ​षधि केंद्र’ की सुविधा है। जब जीवन में सुरक्षा होती है तो गरीब निश्चिंत होकर गरीबी से बाहर निकलने के लिए जी जान से जुट जाता है।”