“मिशन लाइफ” का प्रधानमंत्री मोदी ने किया शुभारंभ, कहा- भारत प्रगति और प्रकृति का उत्तम उदाहरण
मिशन लाइफ लॉन्च के भाषण में प्रधानमंत्री मोदी ने देश को P3 का नया मंत्र दिया। अपने सम्बोधन के दौरान प्रधानमंत्री ने प्रत्येक नागरिक को पर्यावरण के प्रति जागरूक करते हुए कहा, ‘आज भारत प्रगति और प्रकृति भी’ का एक उत्तम उदाहरण बन रहा है। अपने इस सम्बोधन में प्रधानमंत्री ने ग्लेशियर पिघलने से लेकर नदियों के सूखने तक की समस्याओ पर बात की। मिशन लाइफ कहता है ‘Life for Environment’, अपने लाइफ स्टाइल में थोड़ा बदलाव करके पर्यावरण की रक्षा की जा सकती है।
We are honoured by the presence of @UN Secretary General, Mr. @antonioguterres for the launch of Mission LiFE. Had a wonderful meeting with him in Kevadia. pic.twitter.com/2LYqyFNBNj
— Narendra Modi (@narendramodi) October 20, 2022
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और संयुक्त राष्ट्र के महासचिव एंतोनियो गुतारेस ने बृहस्पतिवार को मिशन लाइफ की शुरुआत की। यह एक वैश्विक कार्य योजना है जिसका उद्देश्य जलवायु परिवर्तन के विनाशकारी असर से ग्रह को बचाना है। इस मिशन को ऐसे समय शुरू किया गया है जब संयुक्त राष्ट्र अगले महीने जलवायु के मुद्दे पर विशाल बैठक का आयोजन कर रहा है। मिशन लाइफ’ में जीवनशैली में बदलाव के लिए अनेक सुझाव हैं जिन्हें जलवायु अनुकूल व्यवहार के तौर अपनाया जा सकता है। मोदी और गुतारेस ने संयुक्त रूप से मिशन लाइफ को इसके लोगो और ‘टैग लाइन’ के साथ लांच किया।
मोदी ने इस मौके पर कहा कि मिशन लाइफ लोगों के अनुकूल ग्रह के विचार को मजबूत करेगा। उन्होंने कहा कि इसका उद्देश्य स्थायी आदर्श पर्यावरण के लिए लोगों के रुख को तीन रणनीतियों की ओर मोड़ना है जिनमें लोगों द्वारा अपनी दिनचर्या में सामान्य लेकिन प्रभावी पर्यावरण अनुकूल आचरण का पालन करना, उद्योगों और बाजार को बदलती मांग के तहत बदलाव करने में सक्षम बनाना और सरकार एवं औद्योगिक नीतियों को प्रभावित करना ताकि वे स्थायी उपभोग एवं उत्पादन का समर्थन करें।