NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
प्रधानमंत्री मोदी दो दिवसीय दौरे पर पहुँचे केरल, कहा- भारत को विकसित राष्ट्र बनाने का संकल्प

“हमारा संकल्प भारत को एक एक विकसित राष्ट्र बनाना है।” यह बातें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने केरल के कोच्चि में एक सभा को संबोधित करते हुए कहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय दौरे पर केरल पहुँचे। उन्होंने कोच्चि में भाजपा कार्यकर्ताओं और जनता को अपने सरकार के उपलब्धियों को बताया। इस यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री मेट्रो रेल परियोजना का आधारशिला रखेंगे। वहीं, मोदी ने कालडी में श्री आदि शंकर जन्मभूमि क्षेत्र का भी दौरा किया।

भारत को विकसित राष्ट्र बनाने का संकल्प: मोदी

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कोच्चि में आवाम को संबोधित करते हुए कहा, “कुछ दिन पहले ही देश ने आजादी के 75 वर्ष पूरे किए हैं। आजादी का अमृत काल देश को विकसित राष्ट्र बनाने के संकल्प पर काम करने का है और इसमें केरल के परिश्रमी लोगों की बहुत बड़ी भूमिका है।” उन्होंने आगे कहा, “सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास के मंत्र पर चलते हुए भाजपा की सरकार बड़े संकल्पों को सिद्धि में बदल रही है। केंद्र सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता गरीब, दलित, पीड़ित, वंछित, आदिवासी सभी तक मूलभूत सुविधाओं को पहुंचाने की है।”

तेजी से विकास का कारण डबल इंजन की सरकार: मोदी

प्रधानमंत्री मोदी ने डबल इंजन की सरकार की उपलब्धियों को बताते हुए कहा, “पूरे देश में जहां-जहां भाजपा की सरकार है, वहां तेजी से विकास हो रहा है क्योंकि डबल इंजन की सरकार है। ये डबल इंजन की सरकार केरल के विकास को भी नई ऊंचाइयों पर पहुंचा सकती है। भाजपा की ताकत केरल के काम आने वाली है।” प्रधानमंत्री ने किसानों का जिक्र करते हुए कहा, “हमारी सरकार देश के छोटे किसानों और हमारे मछली पालकों को लेकर भी बहुत संवेदनशील है। PM किसान सम्मान निधि का लाभ केरल के 37 लाख किसान परिवारों को हो रहा है।”