अहमदाबाद को प्रधानमंत्री मोदी का 1300 करोड़ रुपए की सौगात, स्वास्थ्य व्यवस्था की सफलता बताई
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अहमदाबाद के सिविल अस्पताल में लगभग 1300 करोड़ रुपये लागत की विभिन्न स्वास्थ्य देखभाल से जुड़ी सुविधाओं का लोकार्पण और आधारशिला रखा।
Healthcare initiatives being launched in Ahmedabad will significantly benefit the citizens. https://t.co/J9a3vOaL4j
— Narendra Modi (@narendramodi) October 11, 2022
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, “आज गुजरात की स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए एक बहुत बड़ा दिन है। दुनिया की सबसे एडवांस्ड मेडिकल टेक्नोलॉजी से बेहतर से बेहतर सविधाएं और मेडिकल इंफ्रास्ट्रक्चर अब अहमदाबाद और गुजरात में और ज्यादा उपलब्ध होंगे।” उन्होंने आगे कहा, “गुजरात में आज पानी, बिजली और कानून-व्यवस्था की स्थिति अब सुधर चुकी है। आज सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास वाली सरकार लगातार गुजरात की सेवा के लिए काम कर रही है।”
आज गुजरात की स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए एक बहुत बड़ा दिन है।
दुनिया की सबसे एडवांस्ड मेडिकल टेक्नोलॉजी से बेहतर से बेहतर सविधाएं और मेडिकल इंफ्रास्ट्रक्चर अब अहमदाबाद और गुजरात में और ज्यादा उपलब्ध होंगे।
– पीएम @narendramodi pic.twitter.com/q15zefSlOh
— BJP (@BJP4India) October 11, 2022
प्रधानमंत्री मोदी ने गुजरात के स्वास्थ्य व्यवस्था को लेकर कहा, “आज जब बात होती है हाइटेक हॉस्पिटल्स की तो गुजरात का नाम सबसे ऊपर रहता है। शिक्षा संस्थाओं की बात हो या एक से बढ़कर एक यूनिवर्सिटी की बात हो, तो गुजरात का आज कोई मुकाबला नहीं है।” उन्होंने कहा, “गुजरात ने जो सिखाया वो दिल्ली जाने के बाद मेरे बहुत काम आया। स्वास्थ्य के इसी विजन को लेकर हमने केंद्र में भी काम करना शुरू किया। इन 8 वर्षों में हमने देश के अलग-अलग हिस्सों में 22 नए एम्स दिए हैं। इसका लाभ भी गुजरात को हुआ है।”
आज जब बात होती है हाइटेक हॉस्पिटल्स की, तो गुजरात का नाम सबसे ऊपर रहता है।
शिक्षा संस्थाओं की बात हो या एक से बढ़कर एक यूनिवर्सिटी की बात हो, तो गुजरात का आज कोई मुकाबला नहीं है।
– पीएम @narendramodi pic.twitter.com/ccqpQk8ntT
— BJP (@BJP4India) October 11, 2022
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा, “20-25 साल पहले गुजरात की व्यवस्थाओं को बहुत सारी बीमारियों ने जकड़ा हुआ था। एक बीमारी थी- स्वास्थ्य क्षेत्र में पिछड़ापन। दूसरी बीमारी थी- शिक्षा में कुव्यवस्था। तीसरी बीमारी थी- बिजली का अभाव। चौथी बीमारी थी- पानी की किल्लत। पांचवीं बीमारी थी- हर तरफ फैला हुआ कुशासन। छठी बीमारी थी- खराब कानून व्यवस्था।” प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “गुजरात ने जो सिखाया, वो दिल्ली जाने के बाद मेरे बहुत काम आया। स्वास्थ्य के इसी विजन को लेकर हमने केंद्र में भी काम करना शुरू किया। इन 8 वर्षों में हमने देश के अलग-अलग हिस्सों में 22 नए एम्स दिए हैं। इसका लाभ भी गुजरात को हुआ है।”
गुजरात ने जो सिखाया, वो दिल्ली जाने के बाद मेरे बहुत काम आया।
स्वास्थ्य के इसी विजन को लेकर हमने केंद्र में भी काम करना शुरू किया।
इन 8 वर्षों में हमने देश के अलग-अलग हिस्सों में 22 नए एम्स दिए हैं।
इसका लाभ भी गुजरात को हुआ है।
– पीएम @narendramodi pic.twitter.com/N33JvUJ4zn
— BJP (@BJP4India) October 11, 2022