बेंगलुरु में प्रधानमंत्री मोदी का तबातोड़ कार्यक्रम, पांचवे वंदे भारत एक्सप्रेस को दिखाई हरी झंडी
दक्षिण भारत के राज्यों में भाजपा संगठन को मजबूत करने के लिए लगातार प्रभावी कदम उठा रही है। इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दक्षिण भारत के दो दिवसीय दौरे पर हैं। इस दौरे के पहले दिन कर्नाटक के राजधानी बंगलुरू पहुँचे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बेंगलुरु में स्थित श्री कनक दास और महर्षि वाल्मीकि की प्रतिमाओं पर पुष्पांजलि अर्पित किया। इसके बाद उन्होंने देश के पाँचवे वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रैन को बंगलुरू के केएसआर रेलवे स्टेशन से हरी झंडी दिखा कर रवाना किया। इसके अलावा उन्होंने काशी दर्शन ट्रेन को भी हरी झंडी दिखाई। इस दौरान कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव मौजूद थे।
#WATCH कर्नाटक: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बेंगलुरु में केएसआर रेलवे स्टेशन पर वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
(सोर्स- DD) pic.twitter.com/p7EbbB3BYG
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 11, 2022
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कर्नाटक के बेंगलुरु में स्थित केम्पेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के नवनिर्मित टर्मिनल 2 के उद्घाटन का भी उद्घाटन किया है। उन्होंने इस दौरान अधिकारियों से टर्मिनल के संबंध में जानकारी ली है। प्रधानमंत्री मोदी ने बेंगलुरु में रोड शो भी किया। इस रोड शो के दौरान सड़क के दोनों तरफ लोगों का अंबार देखने को मिला। इस रोड शो में भाजपा का झंडा पकड़े लोग प्रधानमंत्री मोदी के एक झलक पाने के लिए इंतजार करते रहे। रोड शो के दौरान मोदी ने गाड़ी से उतर कर लोगों को हाथ दिखाकर अभिवादन भी किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस बाद नादप्रभु केम्पेगौड़ा की 108 फीट की कांस्य प्रतिमा का अनावरण किया।
Thank you Bengaluru for the memorable welcome to this dynamic city. pic.twitter.com/TFOcj4XwTo
— Narendra Modi (@narendramodi) November 11, 2022
प्रधानमंत्री मोदी ने बेंगलुरु में एक सार्वजनिक सभा को भी संबोधित किया है। प्रधानमंत्री मोदी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, “आज कर्नाटक और देश की 2 महान संतानों की जन्म जयंती है। संत कनकदास जी ने हमारे समाज को मार्गदर्शन दिया तो ओनके ओबव्वा ने हमारे गौरव और संस्कृति के लिए अपना योगदान दिया।” उन्होंने आगे कहा, “आज कर्नाटक को पहली भारत में बनी वंदे भारत ट्रेन मिली है। कर्नाटक के लोगों को अयोध्या, काशी और प्रयागराज के दर्शन कराने वाली भारत गौरव काशी दर्शन ट्रेन की भी शुरूआत हुई है। आज केम्पेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के दूसरे टर्मिनल का भी उद्घाटन हुआ है।”
आज कर्नाटक को पहली भारत में बनी वंदे भारत ट्रेन मिली है। कर्नाटक के लोगों को अयोध्या, काशी और प्रयागराज के दर्शन कराने वाली भारत गौरव काशी दर्शन ट्रेन की भी शुरूआत हुई है। आज केम्पेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के दूसरे टर्मिनल का भी उद्घाटन हुआ है: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी pic.twitter.com/qByuK6lXQf
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 11, 2022