प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चंबी में जनसभा को किया संबोधित, कहा- इस भूमि पर बाबा भोले की कृपा
हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव (Himachal Pradesh Vidhansabha Election) को लेकर प्रचार प्रसार अंतिम दौर में हैं। 12 नवंबर को 68 विधानसभा सीटों पर मतदान डाले जाएंगे। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चंबी में विशाल जनसभा को संबोधित किया है। प्रधानमंत्री मोदी (PM Narendra Modi) ने जमकर कांग्रेस पर निशाना साधा है। उन्होंने कांग्रेस को परिवारवाद और वोटबैंक के सहारे चलने वाली पार्टी बताया है। साथ ही उन्होंने कहा है कि आज कई ऐसे राज्य हैं जहाँ कांग्रेस के एक भी विधायक नहीं है। बता दें, 8 दिसंबर को मतगणना होगी।
पीएम श्री @narendramodi चंबी, हिमाचल प्रदेश में जनसभा को संबोधित करते हुए। https://t.co/Tq8Up6ZLG4
— BJP (@BJP4India) November 9, 2022
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चंबी में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, “कांगड़ा की धरती शक्तिपीठों की धरती है। भारत की आस्था और अध्यात्म का एक तीर्थ है। बैजनाथ से लेकर काठगढ़ तक, इस भूमि में बाबा भोले की असीम कृपा हम सभी पर हमेशा बनी रहती है।” उन्होंने आगे कहा, “आज हिमाचल 21वीं सदी में विकास के जिस पड़ाव पर है, वहां उसे स्थिर और मजबूत सरकार की जरूरत है। जब हिमचाल के पास मजबूत सरकार होगी और डबल इंजन की ताकत होगी, तो चुनौतियों को भी दूर करेगा और नई ऊँचाई भी उतनी ही तेजी से प्राप्त करेगा।”
आज हिमाचल 21वीं सदी में विकास के जिस पड़ाव पर है, वहां उसे स्थिर और मजबूत सरकार की जरूरत है।
जब हिमचाल के पास मजबूत सरकार होगी और डबल इंजन की ताकत होगी,
तो चुनौतियों को भी दूर करेगा और नई ऊँचाई भी उतनी ही तेजी से प्राप्त करेगा।
– पीएम @narendramodi
#VikasKaDoubleEngine pic.twitter.com/EY1KZhFS0i— BJP (@BJP4India) November 9, 2022
प्रधानमंत्री मोदी ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा, “कांग्रेस कभी हिमाचल को स्थिर सरकार नहीं दे सकती है और न ही वो चाहते हैं, आज कांग्रेस की गिन कर दो ही सरकारें बची हैं, एक राजस्थान और एक छत्तीसगढ़ में। यहां से कभी भी विकास की खबरें नहीं आती हैं।” उन्होंने आगे कहा, “इन दोनों जगहों से खबरें सिर्फ झगड़े की ही रहती हैं। अगर यही चलता रहा तो राज्य का विकास कैसे हो सकता है?” प्रधानमंत्री मोदी ने कांग्रेस का मतलब बताते हुए कहा, “कांग्रेस यानि, अस्थिरता की गारंटी। कांग्रेस यानि, भ्रष्टाचार, घोटाले की गारंटी। कांग्रेस यानि, विकास कार्यों में रोड़े अटकाने की गारंटी।”
कांग्रेस यानि, अस्थिरता की गारंटी।
कांग्रेस यानि, भ्रष्टाचार, घोटाले की गारंटी।
कांग्रेस यानि, विकास कार्यों में रोड़े अटकाने की गारंटी।
– पीएम @narendramodi#VikasKaDoubleEngine pic.twitter.com/Frlfxyzegg
— BJP (@BJP4India) November 9, 2022
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भाजपा के सरकार में हुए कामों का जिक्र करते हुए कहा, “केंद्र की सरकार ने उज्ज्वला योजना चलाई, हिमाचल की भाजपा सरकार ने गृहिणी योजना चलाकर इसमें और लोगों को जोड़ दिया। केंद्र सरकार ने आयुष्मान योजना चलाई, हिमाचल की भाजपा सरकार ने हिमकेयर योजना से और लोगों को इसमें जोड़ दिया। इस तरह से डबल इंजन सरकार काम कर रही है।” उन्होंने आगे कहा, “सबको सामाजिक सुरक्षा मिले, इसके लिए केंद्र सरकार ने पेंशन और बीमा की योजना शुरू की। हमने किसानों को, मजदूरों को, छोटे दुकानदारों को 3 हजार रुपए नियमित पेंशन मिलने का रास्ता बनाया। इस भावना को हिमाचल की भाजपा सरकार ने और आगे बढ़ाया।”
सबको सामाजिक सुरक्षा मिले, इसके लिए केंद्र सरकार ने पेंशन और बीमा की योजना शुरू की।
हमने किसानों को, मजदूरों को, छोटे दुकानदारों को 3 हजार रुपए नियमित पेंशन मिलने का रास्ता बनाया।
इस भावना को हिमाचल की भाजपा सरकार ने और आगे बढ़ाया।
– पीएम @narendramodi#VikasKaDoubleEngine pic.twitter.com/J6nUdtL4DY
— BJP (@BJP4India) November 9, 2022