NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
तेलंगाना में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का केसीआर पर निशाना, कहा-केसीआर सरकार ने लोगों को दिया धोखा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तेलंगाना में कहा कि देश की जनता देख भी रही है और समझ भी रही है. भ्रष्टाचार और परिवारवाद गरीब का सबसे बड़ा दुश्मन होता है. भ्रष्टाचार और परिवारवाद विकास का सबसे बड़ा दुश्मन होता है. इसलिए बीजेपी दोनों से लगातार मोर्चा ले रही है. बीजेपी सरकार भ्रष्टाचार को जड़ से खत्म करने के लिए प्रतिबद्ध है. आप याद करिए कि पहले राशन की दुकानों में कैसे गरीबों का राशन लूटा जाता था. अब केंद्र सरकार की अधिकतर योजनाएं ऑनलाइन हैं जिससे घुसखोरी की आशंका कम हुई है. पीएम ने कहा कि सरकार और जनता दोनों एक दुसरे तक पहुंचे इसलिए हमने टेक्नोलॉजी का ब्रिज बना दिया.और हम तेलंगाना में भी भ्रष्टाचार को मिटाएंगे.

पीएम मोदी ने पेद्दापल्ली जिले में रामागुंडम फर्टिलाइजर्स एंड केमिकल्स लिमिटेड का यूरिया प्लांट और रोड और सत्तुपल्ली के बीच नई रेलवे लाइन राष्ट्र को राष्ट्र को समर्पित किया. इस दौरान उन्होंने दावा किया, ”आज 10 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा की विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण तेलंगाना के लिए हुआ है. ये परियोजनाएं यहां खेती और उद्योग दोनों को बल देने वाली हैं. जो कि लोगों के लिए रोजगार पैदा करेगी.” 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि कई विशेषज्ञ कह रहे हैं कि 1990 के बाद 30 साल में जितना विकास हुआ, उतना विकास अब सिर्फ कुछ सालों में होने वाला है. आज दुनिया को भारत पर इतना अभूतपूर्व विश्वास है, इसका कारण पिछले 8 वर्ष में भारत में हुआ बदलाव है. इसके अलावा उन्होंने दावा किया कि विकास हमारे लिए 24 घंटे, सातों दिन, 12 महीने, पूरे देश में चलने वाला मिशन है. हम एक प्रोजेक्ट का लोकार्पण करते हैं तो अनेक नए प्रोजेक्ट पर काम शुरू कर देते हैं.  

पीएम मोदी ने दावा किया कि 2014 के बाद हमारी सरकार ने पहला काम ये किया कि यूरिया की 100 फीसदी नीम कोटिंग कर दी जिससे कि यूरिया की कालाबाजारी रुक गई. इसके अलावा कहा कि पिछले 2 साल से विश्व कोरोना से लड़ रहा है जिसका कि प्रभाव देश पर पड़ा है. भारत बहुत जल्द दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था होगी.