प्रधानमंत्री ने अजमेर शरीफ दरगाह के लिए चादर भेंट की
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने चादर भेंट की है, जिसे ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती के 809वें उर्स पर अजमेर शरीफ दरगाह पर चढ़ाया जायेगा. यह चादर केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी को पीएम मोदी ने सौंपी.
पीएम मोदी ने यह चादर ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती के 809वें उर्स पर होने वाले कार्यक्रम के लिए भेजी है.
इससे पहले भी वह छह बार अजमेर शरीफ दरगाह के लिए चादर भेज चुके हैं. पिछले साल फरवरी में भी उन्होंने चादर भेजी थी. पिछली बार भी नकवी को चादर सौंपी गई थी, जिसे उन्होंने 25 फरवरी 2020 को जाकर अजमेर शरीफ दरगाह पर चढ़ाया था.
प्रधानमंत्री ने कहा, “मैंने चादर भेंट की है, जिसे ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती के 809वें उर्स पर अजमेर शरीफ दरगाह पर चढ़ाया जायेगा।”