पीएम मोदी पर बरसी प्रियंका, कहा- निर्लज्ज सरकर दूसरे देशों से क्यों माँग रही वैक्सीन
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने देश में कोरोना रोधी टीकाकरण अभियान धीमी पड़ने पर बुधवार को केंद्र सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने आरोप लगाया कि टीके को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निजी प्रचार का साधन बना दिया गया जिस कारण दुनिया का सबसे बड़ा टीका निर्माता राष्ट्र भारत आज दूसरे देशों द्वारा किए जा रहे ‘टीके के दान पर निर्भर है।’
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने एक के बाद एक ट्वीट कर के पीएम मोदी को अपना निशाना बनाया उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा कि दुनिया का सबसे बड़ा वैक्सीन उत्पादक भारत, आज दूसरे देशों से वैक्सीन माँगने की स्थिति में क्यों आ गया और वहीँ ये निर्लज्ज सरकर इसे भी उपलब्धि की तरह प्रस्तुत करने की कोशिश क्यों कर रही है? ज़िम्मेदार कौन?
➢ दुनिया का सबसे बड़ा वैक्सीन उत्पादक भारत, आज दूसरे देशों से वैक्सीन माँगने की स्थिति में क्यों आ गया और वहीँ ये निर्लज्ज सरकर इसे भी उपलब्धि की तरह प्रस्तुत करने की कोशिश क्यों कर रही है?
ज़िम्मेदार कौन?
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) May 26, 2021
वहीं अपने एक दूसरे ट्वीट में कहा कि मोदीजी के बयान के अनुसार उनकी सरकार पिछले साल ही वैक्सीनेशन के पूरे प्लान के साथ तैयार थी, तब जनवरी 2021 में मात्र 1 करोड़ 60 लाख वैक्सीनों का आर्डर क्यों दिया गया? मोदीजी की सरकार ने भारत के लोगों को कम वैक्सीन लगाकर, ज्यादा वैक्सीन विदेश क्यों भेज दी?
वैक्सीन संकट
➢ मोदीजी के बयान के अनुसार उनकी सरकार पिछले साल ही वैक्सीनेशन के पूरे प्लान के साथ तैयार थी, तब जनवरी 2021 में मात्र 1 करोड़ 60 लाख वैक्सीनों का आर्डर क्यों दिया गया?
➢ मोदीजी की सरकार ने भारत के लोगों को कम वैक्सीन लगाकर, ज्यादा वैक्सीन विदेश क्यों भेज दी? pic.twitter.com/SaYyPvOUlj
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) May 26, 2021
उन्होंने सवाल किया, ”मोदी सरकार ने भारत के लोगों को कम टीका लगाकर, ज्यादा टीका विदेश क्यों भेज दिया? दुनिया का सबसे बड़ा टीका उत्पादक भारत आज दूसरे देशों से टीका मांगने की स्थिति में क्यों आ गया और वहीं ये निर्लज्ज सरकार इसे भी उपलब्धि की तरह प्रस्तुत करने की कोशिश क्यों कर रही है?”
ये भी पढ़े – जानिए आज के दिन क्यों मनाया जाता है बुद्ध पूर्णिमा, हिंदू धर्म से इसका क्या है कनेक्शन