राहुल गांधी को दिल्ली पुलिस ने लिया हिरासत में, सोनिया गांधी से ईडी का पूछताछ जारी

कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से दूसरे दिन ईडी के द्वारा पूछताछ की जा रही है। इस दौरान एकबार फिर कांग्रेस के नेता और कार्यकर्ताओं के द्वारा सड़को पर जमकर बवाल काटा जा रहा है। कांग्रेस कार्यालय के बाहर कांग्रेस कार्यकर्ताओं के इस पूछताछ के विरोध में जमकर नारेबाजी हुई। तो वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस के सासंदो ने भी जमकर प्रदर्शन किया है। दिल्ली पुलिस ने राहुल गांधी समेत कई बड़े कांग्रेस नेताओं को हिरासत में ले लिया है।

राजस्थान के मुख्यमंत्री ने सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि आज कांग्रेस का राजघाट पर धरना प्रदर्शन था। भाजपा के लोग होते तो वे आगजनी करते, हम तो शांतिपूर्ण विरोध कर रहे हैं। आज अगर वहां प्रदर्शन होता तो ट्रैफिक में कोई बाधा नहीं आती। हमारी पार्टी मुख्यालय के अंदर इंट्री बंद है। उन्होंने कहा कि देश का हर नागरिक डरा हुआ है। बार-बार सोनिया जी को बुलाना। क्या पूछताछ करते हैं? इन्हें क्यों टारगेट बना रहे हैं। वहीं कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि ये मोदी जी और अमित शाह जी की साजिश है कि विपक्ष को खत्म करना और हमारी आवाज बंद करना है। हम इससे डरने वाले नहीं है, हम लड़ते रहेंगे।

बता दें, आज दूसरी बार नेशनल हेराल्ड मामले में सोनिया गांधी को पूछताछ के लिए ईडी ऑफिस बुलाया गया था। हंगामे के आसार को देखते हुए पुलिस पहले से चौकन्ना थी। इसीलिए समय रहते कांग्रेस कार्यालय के बाहर ही कार्यकर्ताओं को रोक लिया गया था। वहीं कांग्रेस सांसदों ने संसद परिसर से विजय चौक तक पैदल मार्च भी निकाला। दिल्ली पुलिस ने सभी सांसदों को हिरासत में लिया। लेकिन राहुल गांधी सड़क पर ही धरना पर बैठ गए। काफी मशक्कत के बाद उन्हें हिरासत में लेकर वहां से भेजा गया।