NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
राहुल गांधी की आज ईडी के सामने चौथी बार पेशी, कांग्रेस करेगी प्रदर्शन

कांग्रेस नेता राहुल गांधी की आज नेशनल हेराल्ड अखबार से जुड़े मनी लान्ड्रिंग मामले में चौथी बार प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के सामने पेशी है। इसको विरोध में कांग्रेस पार्टी देशभर में शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन करेगी। इससे पहले भी कांग्रेस ने 13 से 15 जून तक भारी विरोध में गांधी के पेश होने पर विरोध प्रदर्शन किये थे। राहुल गांधी वायनाड से सांसद हैं और ईडी ने उनसे तीन 13 से लेकर 15 जून के बीच पूछताछ के लिए बुलाया था।

आपको बता दें कि राहुल को ईडी ने चौथी बार 17 जून को फिर से पेश होने के लिए कहा था, लेकिन 17 जून को उन्होंने ईडी के अधिकारियों से पेश होने से छूट देने के साथ आज यानी 20 जून को पेश होने की मांग करी थी। जिसके बाद ईडी ने राहुल गांधी को सोमवार को जांच में शामिल होने के लिए समन जारी किया।


ये भी पढ़े-अग्निपथ योजना की हुई घोषणा, सेना में चार साल के लिए भर्ती होंगे युवा


जंतर मंतर पर विरोध प्रदर्शन करेगी कांग्रेस
कांग्रेस पार्टी ने आज राहुल गांधी से ईडी की पूछताछ का विरोध करने और कांग्रेस मुख्यालय में नेताओं से दिल्ली पुलिस के कथित हमले को लेकर जंतर मंतर पर प्रदर्शन करने को भी कहा है। कांग्रेस ने कहा है कि वह इसके लिए देशभर में सत्यग्रह अभियान भी चलाएगी।

दिल्ली ने इन रास्तों पर न जाने की करी है अपील
दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने एडवाइज़री जारी कर इन रास्तो और जगहों पर जाने से बचने के लिए अपील की है। ट्रैफिक पुलिस ने कहा है कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी के प्रवर्तन निदेशालय (ED) के सामने पेश होने और अग्निपथ योजना को लेकर चल रहे विरोध प्रदर्शन को देखते हुए दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने यातायात के विशेष इंतजाम किए हैं।


ये भी पढ़े-क्या है अग्निपथ योजना? क्यों हो रहा विरोध? और कैसे होगी भर्ती? जानिए सबकुछ


दिल्ली पुलिस ने एडवाइज़री में बताया कि आज मोतीलाल नेहरू मार्ग, अकबर रोड, मान सिंह रोड, तुगलक रोड बंद रहेंगे। इस कारण पुलिस ने इन सड़कों पर सुबह 8 बजे से दोपहर 12 बजे तक ना जाने की सलाह दी। इसके साथ ही गोल मेथी, क्लेरिजेस, क्यू-पॉइंट, सुनहरी मस्जिद जंक्शन और मौलाना आजाद रोड भी सुबह 8 बजे से 12 बजे के बीच बंद रहेंगे है। वहीं इसके अलावा विशेष यातायात व्यवस्था की वजह से नई दिल्ली में गोल डाक खाना जंक्शन, पटेल चौक, विंडसर प्लेस, तीन मूर्ति चौक, पृथ्वीराज रोड से आगे बसें नहीं जाएंगी।