टूलकिट मामले में संबित पात्रा को रायपुर पुलिस ने दूसरी बार भेजा नोटिस, मुख्यमंत्री बघेल ने टूलकिट मामले को बताया साजिश

टूलकिट विवाद में भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा को रायपुर पुलिस ने बुधवार को दूसरी बार नोटिस जारी किया है। इसके अलावा भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह को भी नोटिस भेजा था। वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से रायपुर पुलिस ने संबित पात्रा को उपस्थित होने के लिए कहा है। रायपुर पुलिस के एसएसपी अजय यादव ने कहा, “हमने संबित पात्रा को दूसरी बार नोटिस भेजा है। उन्हें वीडियो कांफ्रेंस या सशरीर उपस्थित होने के लिए कहा गया है, लेकिन वह पेश होने के लिए कुछ और समय की मांग कर रहे हैं।”

इन दोनों नेताओं के खिलाफ रायपुर सिविल लाइन थाना क्षेत्र में मामला दर्ज होने की जानकारी इस थाना क्षेत्र के एसएचओ आरके मिश्रा ने दी।

बता दें कि रायपुर पुलिस ने दोनों नेताओं को पहली बार बीते 23 मई को नोटिस भेजकर उसी दिन शाम चार बजे रायपुर के सिविल लाइन थाने में उपस्थित होने के लिए कहा गया था। लेकिन दोनों ही थाने नहीं पहुंचे। उसके बाद 24 मई को रायपुर पुलिस डॉ. रमन सिंह के आवास पर पहुंचकर पूछताछ की।

गौरतलब है कि एनएसयूआई नेता प्रकाश शर्मा ने दोनों नेताओं के खिलाफ मामला दर्ज करवाया था। दर्ज किए गए मामले में टूलकिट के नाम कांग्रेस बड़े नेताओं को बदनाम करने की कोशिश का आरोप लगाया गया है।

वहीं इस मामले पर प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा, “एक तरफ तो वे टूलकिट मामले को लेकर तुरंत ट्विटर कार्यालय जाते हैं, लेकिन यह न तो इसकी जांच करते हैं और न ही हमें जांच करने देते हैं। हर कोई मानता है कि यह एक साजिश है और इसका पर्दाफाश होना चाहिए। लेकिन कुछ लोग इसे छुपाने की कोशिश कर रहे हैं, जो बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है।”