11 नवंबर को रिलीज होगी राजकुमार राव की ‘मोनिका ओ माई डार्लिंग’, पोस्टर हुआ जारी

बुधवार को नेटफ्लिक्स इंडिया ने फिल्म ‘मोनिका ओ माई डार्लिंग’ से फिल्म राजकुमार राव का कैरेक्टर पोस्टर जारी किया। इस पोस्टर के साथ ही निर्माताओं ने फिल्म की रिलीज डेट की भी घोषणा कर दी। यह फिल्म 11 नवंबर को नेटफ्लिक्स पर प्रसारित की जाएगी। फिल्म का टीजर पहले ही जारी हो चुका है। फिल्म में राजकुमार के साथ अभिनेत्री राधिका आप्टे और हुमा कुरैशी भी नजर आने वाली हैं।

https://www.instagram.com/p/CjmjNQlp06g/?igshid=YmMyMTA2M2Y=

नेटफ्लिक्स ने शेयर किया राजकुमार राव का पोस्टर

30 अगस्त को फिल्म का टीजर जारी किया गया था। यह एक सस्पेंस ड्रामा फिल्म है। इसका निर्देशन वसन बाला कर रहे हैं। वसन नेटफ्लिक्स की फिल्म ‘स्पॉटलाइट’ और ‘रे’ का भी निर्देशन कर चुके हैं। फिल्म में सिकंदर खेर और आकांक्षा रंजन कपूर भी नजर आएंगे। नेटफ्लिक्स ने राजकुमार का पोस्टर शेयर करते हुए ट्विटर पर लिखा, ‘कोई राजकुमार राव को बताओ कि वह पहले ही हमारे दिलों में रहते हैं। उन्हें उसे जकड़ने की जरूरत नहीं है।’

नेटफ्लिक्स के साथ पार्टनरशिप से उत्साहित हैं निर्माता

बॉलीवुड हंगामा के अनुसार निर्देशक वसन बाला ने पहले एक बयान में कहा था, “यह एक ड्रीम प्रोजेक्ट है और हमें इंतजार है कि कब हम इस ट्विस्टेड क्राइम कॉमेडी से लोगों का मनोरंजन करें।” निर्माता कंपनी मैचबॉक्स शॉट्स की सरिता पाटिल ने भी नेटफ्लिक्स के साथ अपनी इस पार्टनरशिप पर खुशी जताई। उन्होंने कहा, “फिल्म को दुनियाभर के दर्शक देख सकेंगे। दिलचस्प कहानी, बेहतरीन कास्ट और पूरी टीम की कड़ी मेहनत, हम इससे ज्यादा और कुछ नहीं मांग सकते।”

राजकुमार की इन फिल्मों का है इंतजार

राजकुमार की आने वाली फिल्मों के बारे में बात करें तो दर्शकों को उनकी फिल्मों ‘ओ माई डार्लिंग’ और ‘गुलाब्स ऐंड गन्स’ का तो इंतजार है ही, इनके अलावा भी उनके हिस्से में कई फिल्में हैं। वह जाह्नवी कपूर के साथ ‘मिस्टर ऐंड मिसेज माही’ में नजर आएंगे। इस फिल्म में वह एक क्रिकेटर की भूमिका में दिखेंगे। वह दृष्टिहीन बिजनसमैन श्रीकांत भोला की बायोपिक में उनका किरदार निभा रहे हैं। वह अनुभव सिन्हा की ‘भीड़’ में भी दिखाई देंगे।