NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
राकेश टिकैत : 6 फरवरी को नहीं होगा दिल्ली- एनसीआर में जाम

राकेश टिकैत ने किसानो के प्रदर्शन को लेकर कहा कि 6 फरवरी को नहीं होगा दिल्ली- एनसीआर में जाम। भारतीय किसान यूनियन के अध्यक्ष राकेश टिकैत ने आगे कहा हमारा आंदोलन न कभी कमजोर था और न कभी कमजोर पड़ेगा। हमारी लड़ाई आगे भी जाड़ी रहेंगी। राकेश टिकैत आगे कहते है कि हमारा दिल्ली घेड़ने का उद्देश्य नहीं है। लेकिन इसका मतलब ये नहीं है कि हम लोग किसी के भी दबाव में अपनी लड़ाई छोड़ देंगे।

टिकैत ने प्रदर्शन के दौरान अपने भावुक होने पर कहा कि “पुलिस जबरदस्ती प्रदर्शनस्थल खाली करवाना चाहती थी, लेकिन पुलिस पीछे रही और उसके गुंडे आगे रहे। पुलिस अगर हमें उठाएगी तो दिक्कत नहीं है, लेकिन गुंडे आगे क्यों आ रहे हैं।”

उन्होंने आगे कहा कि 26 जनवरी को जो किसानों और जवानों को भिड़ाया गया वो गलत था, ऐसा नहीं होना चाहिए था। अगर सरकार को ऐसा लगता है कि किसान दबाव में आंदोलन छोड़ देंगे, वो उनकी सबसे बड़ी ग़लतफहमी होगी। आंदोलन तो बातचीत से ही ख़त्म होगा। हम अपने मुद्दों पर अटल रहेंगे।

6 फरवरी के चक्के जाम को लेकर राकेश टिकैत ने बयान दिया कि “दिल्ली-एनसीआर के पास ऐसा कुछ नहीं होगा। किसान अपनी-अपनी जगहों पर सड़क बंद करेंगे और प्रशासन को ज्ञापन सौंपेंगे। दिल्ली की सीमाओं पर लगी बैरिकेडिंग और कीलों पर राकेश टिकैत ने कहा कि हम तो दिल्ली जा ही नहीं रहे हैं।”

टिकैत ने गणतंत्र दिवस परेड में हुई हिंसा को लेकर कहा कि इस हमले की पूरी जांच होनी चाहिए। लाल किले पर धार्मिक झंडा फैलाना एक सोची समझी साजिश थी। इस पर वे आगे कहते है, यह इसलिए किया गया ताकि किसान-सिखों को बदनाम किया जा सके।

यह भी पढ़े : दोपहर की तमाम बड़ी खबरें