मीटिंग से पहले किसान नेता राकेश टिकैत ने रखी तीन माँगे

आज सरकार और किसानों के बीच में एक बार फिर से बातचीत होने वाली है। 8वे दौर की बातचीत विज्ञान भवन में 2 बजे शुरू होगी। सरकार ने पिछले मीटिंग में किसानों की दो बातें मान ली थी। इस मीटिंग से पहले किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा कि मीटिंग का एजेंडा रहेगा स्वामीनाथन कमेटी की रिपोर्ट, तीन कृषि क़ानूनों की वापसी और न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) पर क़ानून बने।

राकेश टिकैत ने 60 किसानों की जान जाने को लेकर सरकार पर सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि किसानों की जान गई है। इसकी जिम्मेदारी सरकार की है। हम वापस नहीं जाएंगे।

पूरी खबर यहाँ पढ़े