राकेश टिकैत का बड़ा एलान: 6 फरवरी को दिल्ली में नहीं किया जाएगा चक्का जाम

किसान नेता और भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने कहा कि 6 फरवरी को पुरे देश भर में चक्का जाम किया जाएगा। साथ ही उन्होंने कहा कि दिल्ली में चक्का जाम का आयोजन नहीं किया जाएगा। न्यूज़ एजेंसी ANI से बात करते हुए राकेश टिकैत ने कहा कि जो लोग यहाँ नहीं आ पाए, वो अपने मौजूदा जगह से ही चक्का जाम करे। साथ में उन्होंने बताया कि चक्का जाम के दौरान लोगों को कानून की खामियां बताई जाएगी और साथ में उन्हें चना दिया जाएगा।

इस चक्का जाम को देखते हुए दिल्ली पुलिस ने गाज़ीपुर बॉर्डर पर सुरक्षा और अधिक मुस्तैद कर दी है। कुछ दिनों पहले जिस तरीके से पुलिस कर्मी के ऊपर तलवार से हमला किया गया उसको देखते हुए दिल्ली पुलिस अधिक सतर्कता दिखा रही है।

किसान 6 फरवरी को होने वाले चक्का जाम में 26 जनवरी के दिन हुई हिंसा और उसमे पुलिस के गिरफ्त में आए लोगों को रिहा करने को लेकर भी प्रदर्शन करेंगे।

आंदोलन स्थल पर राजनेताओं का ताँता लगा हुआ है, जिसको लेकर सवाल भी उठाए जा रहे हैं। इन सवालों का जवाब देते हुए किसान नेताओं ने कहा कि ये आंदोलन पूरी तरीके से किसानों का है लेकिन, इसमें अगर दूसरे लोग भी शामिल होना चाहते हैं तो हम उन्हें रोक नहीं सकते। उनका स्वागत है।

ये भी पढे-राज्यसभा में बोले कांग्रेसी नेता: सरकार की हर बात माने ये जरूरी नहीं