NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
RCB VS PBKS:प्लेऑफ में पहुंचने को तैयार है RCB, जाने क्या है रणनीति

आईपीएल अपने आखिरी पड़ाव पर है। ऐसे में आज यानी सीजन 15 के 60वे मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का सामना पंजाब किंग्स से मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में होना है। बता दें कि बैंगलोर ने अभी तक 12 मैचों में 7 जीत दर्ज की है और अंक तलिका में चौथे स्थान पर हैं, वहीं पंजाब किंग्स ने 11 में से पांच मैच जीते हैं और अंक तालिका में आठवें स्थान पर हैं। ऐसे में आज का मैच बेहद दिलचस्प हो सकता है।

इस मैच में आरसीबी की टीम पंजाब के खिलाफ जीत दर्ज कर प्लेऑफ में पहुंचने की कोशिश करेगी। गौरतलब है कि आरसीबी ने पिछले दो मैचों में शानदार प्रदर्शन किया है। वह यदि पंजाब को हरा देता है तो उसके 16 अंक हो जाएंगे। हालांकि, 18 अंक प्लेऑफ में पहुंचने के लिए सुरक्षित संख्या मानी जाती है। जहां तक पंजाब का सवाल है तो उसे शीर्ष चार टीम में जगह बनाने के लिए अपने बाकी बचे तीनों मैच जीतने होंगे। उसने अपने पहले मैच में आरसीबी को हराया था, लेकिन अभी उसके पांच जीत से 10 अंक हैं। उसने छह मैच गंवाए हैं।

Royal Challengers Bangalore

फाफ डू प्लेसी (कप्तान), दिनेश कार्तिक, रजत पाटीदार, विराट कोहली, ग्लेन मैक्सवेल, वानिन्दु हसारंगा, जोश हेज़लवुड, महिपाल लोमरोर, शाहबाज अहमद, हर्षल पटेल और मोहम्मद सिराज

Punjab Kings

मयंक अग्रवाल (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो, शिखर धवन, लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा, भानुका राजपक्षे, ऋषि धवन, कगिसो रबाडा, संदीप शर्मा, राहुल चाहर और अर्शदीप सिंह