बलिया वाया सुल्तानपुर लखनऊ राजमार्ग पर रोडवेज बसों का टोटा

एक तरफ पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर रोडवेज बसों के संचालन पर परिवहन विभाग जोर दे रहा है। दूसरी तरफ बलिया वाया आजमगढ़-सुल्तानपुर लखनऊ राजमार्ग पर लोगों को घंटों रोडवेज की बसों का इंतजार करना पड़ रहा है।

बसों की संख्या कम होने से घंटों लोग सड़क पर इंतजार करते रहते हैं।

डग्गामार वाहनों से आवागमन में मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। क्षेत्रीय लोगों ने इस रूट पर रोडवेज बसों की संख्या बढ़ाने की मांग की है।

जिला मुख्यालय, रानी की सराय, फरिहा, संजरपुर, सरायमीर, फूलपुर, अंबारी, शाहगंज, कादीपुर, सुल्तानपुर, जगदीशपुर, बाराबंकी-लखनऊ मार्ग पर रोडवेज बसों की संख्या काफी कम है।

पिछली सरकारों में ही बसों की संख्या में कमी की गई थी। शुरुआत में ज्यादातर बसों को आजमगढ़- अतरौलिया वाया लखनऊ रूट से चलाया गया।

अब परिवहन विभाग पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर बसों की संख्या बढ़ाने में लगा हुआ है लेकिन बलिया वाया आजमगढ़, सुल्तानपुर लखनऊ मार्ग पर विभागीय अधिकारी ध्यान नहीं दे रहे हैं।