JNU में फिर हंगामा, ABVP छात्रों ने पीटे जाने का लगाया आरोप

दिल्ली में स्थित जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी में मारपीट और बवाल की घटना सामने आई है। बताया जा रहा है कि यहां छात्र स्कॉलशिप लेने पहुंचे थे। जिसके बाद वहां मौजूद गार्ड के साथ छात्रों की झड़प हो गई है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, फेलोशिप जारी न करने के कारण जेएनयू में एबीवीपी समर्थित छात्रों ने वित्त अधिकारी का घेराव किया। फेलोशिप जारी करने को लेकर हुए इस विवाद के दौरान एबीवीवी समर्थिक जेएनयू के छात्रों ने वित्त अधिकारी को दो घंटे तक बंधक भी बनाए रखा।

थोड़ी देर पहले एबीवीवी जेएनयू ने एक वीडियो अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर शेयर किया है। इसमें कहा गया है, ‘JNU के रेक्टर के भ्रष्टाचार का खुलासा करने के बाद जब ABVP JNU के कार्यकर्ता JNU के छात्रों के वर्षों से ठप छत्रवृति के लिए आंदोलन कर रहे थे। तब JNU के सिक्योरिटी गॉर्ड के रूप में तैनात रेक्टर के गुंडों ने छात्रों पर हमला किया।’

छात्रों का आरोप है कि बरसों से रुकी पड़ी फेलोशिप के लिए जब ABVP JNU के कार्यकर्ता और छात्रों ने प्रबंधन के सुस्त रवैये के खिलाफ आवाज उठाई तब जेएनयू के भ्रष्ट रेक्टर के आदेश पर सूर्य प्रकाश ने छात्रों और छात्राों के खिलाफ हिंसा किया।

छात्रों का यह भी कहना है कि विश्वविद्यालय के पास पैसा होने के बाद भी महीनों से प्रशासन छात्रों के पैसे को हड़प रहा है। उनका कहना है कि हमारी ही शोधवृत्ति और छात्रवृत्ति मांगने पर हमसे बदसलूकी की जाती है और बुरी तरह से पीटा जाता है।