तेजस्वी यादव के बयान के बवाल, कहा- “आरएसएस देश के लिए ख़तरा”, भाजपा आंखबबुला

पटना एसएसपी मानवजीत सिंह ढिल्ली की पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया से राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की तुलना पर बिहार में राजनीतिक संग्राम छिड़ा हुआ है। राष्ट्रीय जनता दल नेता तेजस्वी यादव ने पटना एसएसपी के बयान का समर्थन किया है। वहीं, जेडीयू ने इस विवाद से पल्ला झाड़ लिया है। हालांकि बीजेपी एसएसपी द्वारा पीएफआई से आरएसएस की तुलना करने पर भड़की हुई है। बीजेपी ने तेजस्वी यादव पर भी हमला बोला है।

बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने आरएसएस को लेकर दिये गये पटना एसएसपी के बयान का समर्थन किया है। उन्होंने आरएसएस को देश के लिए खतरा बताया। तेजस्वी ने कहा कि आरएसएस देश में सिर्फ जहर ही घोलता है। यह सब लोग जानते हैं। किसी से छुपा नहीं है। ऐसे में एसएसपी ने क्या गलत कह दिया? ऐसे अधिकारी को तो सरकार को बधाई देनी चाहिए कि उसने इतनी बड़ी घटना को होने से रोक दी। आरजेडी तो शुरू से ही कहती रही है कि आरएसएस देश के लिए बड़ा खतरा है। आरोप लगाया कि आज समाज में जितना जहर घाला जा रहा है, वह आरएसएस के एजेंडे में शामिल है। उसका तो काम ही नफरत फैलाना और सामाजिक सौहार्द खत्म करना है। लोगों को लड़ाकर और सांप्रदायिक तनाव फैलाना उसका पुराना खेल है।

वहीं तेजस्वी यादव ने कहा कि “भाजपा की ही सरकार है और भाजपा ही सरकार से SSP के बर्खास्तगी की माँग कर रही है! भाजपा की ही प्रशासन है तो भाजपा अपनी ही गिरेबान पकड़ रही है! खुद पर ही अँगुली उठा रही है। बिहार के 30 जिलों में औसत से कम बारिश के कारण सुखाड़ की स्थिति है। वहीं नेपाल से पानी छोड़े जाने के कारण कई इलाकों में बाढ़ और कटाव की भी विकट समस्या भी उत्पन्न हो गई है!”

बिहार बीजेपी के प्रवक्ता और पूर्व विधायक मनोज शर्मा ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर निशाना साधा है। कहा कि आरएसएस राष्ट्र निर्माण का काम करती है, जबकि तेजस्वी जैसे लोग परिवारवाद का निर्माण करते हैं। पिता की विरासत पर राजनीतिक रोटी सेंकने वाले तेजस्वी यादव को आरएसएस के काम करने का तरीका समझ नहीं आएगा। संघ सांस्कृतिक राष्ट्र निर्माण को लेकर प्रतिबद्ध है और ये काम पिछले सौ सालों से किया जा रहा है। तेजस्वी की इस सोच पर तरस आता है कि उन्हें संघ और संगठन में अंतर पता नहीं है।