NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
पोलैंड पर गिरी रूसी मिसाइलें, अमेरिका, NATO और पोलैंड ने रुस को दी क्लीन चिट

रूस-यूक्रेन जंग के बीच मंगलवार को पोलैंड में रूस की दो मिसाइलें (Russian missiles) गिरी। पहले इसे रूस का पोलैंड पर हमला माना जा रहा था, लेकिन बाद में पोलैंड के राष्ट्रपति समेत जो बाइडेन और नाटो चीफ ने रूस को क्लीन चिट दे दी। रूस शुरू से ही पोलैंड पर मिसाइलें दागने से इनकार कर रहा था।

बता दें, पोलैंड के प्रधानमंत्री के प्रवक्ता ने कहा कि था कि उनके देश में रूस में बनी 2 मिसाइलें गिरी हैं। इसमें दो लोगों की जान चली गई। अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडेन ने कहा था कि पोलैंड में रूस की मिसाइलें (Russian missiles) गिरना संभव नहीं लगता है। अब तक रूस को चेतावनी देते रहे बाइडेन ने कहा- प्राइमरी इन्वेस्टिगेशन में सामने आया है कि ये मिसाइलें यूक्रेनी सैनिकों की जवाबी कार्रवाई के बाद पोलैंड में गिरी हैं।

नाटो चीफ का कहना है कि कोई सबूत नहीं है कि पोलैंड में विस्फोट रूस ने जानबूझकर किया था। पोलैंड के राष्ट्रपति ने कहा- मिसाइल हमले में 2 लोग मारे गए। यह दुर्भाग्यपूर्ण दुर्घटना है, जानबूझकर किया गया हमला नहीं है।