रूस का यूक्रेन पर भीषण मिसाइल हमला, कई इलाके हो गए तबाह
रूस और यूक्रेन के बीच चल रहे युद्ध अब निर्णायक स्थिति में पहुँचने वाला है। पिछले 24 घंटो में रूस ने यूक्रेन की राजधानी कीव पर 75 मिसाइल से हमला किया है। इन 75 मिसाइलों में से 45 राजधानी कीव पर गिरा है। जिसके बाद चारों तरफ तबाही का आलम दिख रहा है। कीव के लोगों को सुरक्षित स्थानों पर ले जाया जा रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो 9 मिसाइल राष्ट्रपति जेलेंसकी के आवास के आसपास भी गिरा है। इस हमले में 8 लोगों की मौत और लगभग 24 से अधिक लोग घायल हुए हैं। इस हमले के बाद पूरे इलाके में इंटरनेट की सुविधा भी बंद हो गई है।
#WATCH | Aftermath of multiple strikes in Ukraine's Kyiv today
President Volodymyr Zelenskyy says many people killed and injured in multiple strikes across the country today
(Video source: Reuters) pic.twitter.com/J1Bc1JEFRM
— ANI (@ANI) October 10, 2022
रूस के इस हमले में लीव, पोलटावा, खरखीव, कीव सहित अन्य कई क्षेत्रों पर असर पड़ा है। यह हमला तब हुआ है जब पिछले दिनों ही रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने नए सेना प्रमुख की नियुक्ति की है। वहीं इस हमले में क्रीमिया पुल को भी नुकसान पहुंचा था। लेकिन रूसी सैनिकों ने इस पुल की मरम्मत कर दी है। इस हमले की जानकारी देते हुए यूक्रेनी सशस्त्र बलों के कमांडर-इन-चीफ जनरल वेलेरी ज़ालुज़्नी ने कहा है कि आज सुबह रूसी संघ आतंकवादी राज्य ने यूक्रेन पर 75 मिसाइलें दागीं। इनमें से 41 को मार गिराया गया है। इसके साथ ही यूक्रेन के रक्षा विभाग ने ट्वीट करके कहा, “तो, रूसियों, आप वास्तव में सोचते हैं कि आप शांतिपूर्ण शहरों पर मिसाइल हमलों के साथ युद्ध के मैदान पर अपनी नपुंसकता की भरपाई कर सकते हैं? आपको यह समझ में नहीं आता आप करते हैं – आपके आतंकवादी हमले ही हमें मजबूत बनाते हैं। हम आपके पीछे आ रहे हैं।”
This morning russian federation – the terrorist state – launched 75 missiles on Ukraine. 41 of them have been shot down.
General Valerii Zaluzhnyi, Commander-in-Chief of the Ukrainian Armed Forces@CinC_AFU— Defense of Ukraine (@DefenceU) October 10, 2022
रूस के हमले के बाद यूक्रेन के राष्ट्रपति ने फ्रांस के राष्ट्रपति से बात किया है। उन्होंने इस बातचीत की जानकारी देते हुए कहा, “इम्मानुएल मैक्रोन के साथ एक जरूरी कॉल भी किया था। हमने अपनी वायु रक्षा को मजबूत करने, सख्त यूरोपीय और अंतर्राष्ट्रीय प्रतिक्रिया की आवश्यकता के साथ-साथ रूसी संघ पर बढ़ते दबाव पर चर्चा की। फ्रांस यूक्रेन के साथ खड़ा है।” इसके साथ ही उन्होंने जी7 के अध्यक्ष से बातचीत किया है। उन्होंने इसकी जानकारी देते हुए कहा, “समूह की एक जरूरी बैठक पर जी7 की अध्यक्षता करने वाले के चांसलर ओलाफशोल्ज़ के साथ सहमति व्यक्त की। मेरा भाषण निर्धारित है, जिसमें मैंरूस की सेना के द्वारा आतंकवादी हमलों के बारे में बताऊंगा। हमने आरएफ पर बढ़ते दबाव और क्षतिग्रस्त बुनियादी ढांचे को बहाल करने में सहायता के मुद्दे पर भी चर्चा की।”
https://twitter.com/ZelenskyyUa/status/1579394108720054273?t=dgnpqwetYF2Oxl_Xmn1a3A&s=१९