एस जयशंकर ने रूस का बचाव करते हुए पश्चिमी देशों को लताड़ा, खालिस्तानियों पर भी विदेश मंत्री सख़्त
विदेश मंत्री एस जयशंकर ने एकबार फिर पश्चिमी देशों को लताड़ा है। जयशंकर ने रूस का बचाव करते हुए कहा है कि रूस के साथ हमारे लंबे समय से संबंध हैं और इस संबंध दोनों देशों के बीच अच्छे रहे हैं। हमारे पास सोवियत और रूसी मूल के हथियारों की पर्याप्त मात्रा है। एस जयशंकर ने भारत को अमेरिका के द्वारा हथियार की आपूर्ति ना किये जाने को लेकर पश्चिमी देशों पर निशाना साधा है। दरअसल, विदेश मंत्री एस जयशंकर इन दिनों ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर हैं। इस दौरान एस जयशंकर ने ऑस्ट्रेलिया की विदेश मंत्री पेनी वोंग के साथ आयोजित प्रेस वार्ता में यह बातें कही हैं।
यह सूची विभिन्न कारणों से बढ़ी है। पश्चिम दशकों से भारत को हथियारों की आपूर्ति नहीं कर रहा था और हमारे बगल में सैन्य तानाशाही को पसंदीदा भागीदार के रूप में देख रहा था। आंतरिक राजनीति में ऐसे निर्णय लेते हैं जो हमारे भविष्य और वर्तमान स्थिति को प्रतिबिंबित करते हैं: विदेश मंत्री pic.twitter.com/reEwYqD3OH
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 10, 2022
एस जयशंकर ने प्रेस वार्ता के दौरान कहा, “यह सूची विभिन्न कारणों से बढ़ी है। पश्चिम दशकों से भारत को हथियारों की आपूर्ति नहीं कर रहा था और हमारे बगल में सैन्य तानाशाही को पसंदीदा भागीदार के रूप में देख रहा था। आंतरिक राजनीति में ऐसे निर्णय लेते हैं जो हमारे भविष्य और वर्तमान स्थिति को प्रतिबिंबित करते हैं। साथ ही भारत और ऑस्ट्रेलिया के संबंधों को लेकर जयशंकर ने कहा, “आर्थिक सहयोग और व्यापार समझौता जो इस साल दोनों देशों के बीच हुआ था वह बहाली की तरफ है और उसको लेकर हम उत्साहित हैं। हमें दोहरी कर – प्रणाली में भी संशोधन करना है क्योंकि उससे हमारे व्यापार बढ़ोतरी में खलल पड़ता है। साथ ही उन्होंने कहा, “हमने कई क्षेत्र जैसे महत्वपूर्ण खनिज, साइबर, नई और नवीकरणीय ऊर्जा आदि में काम किया और हमारे साथियों ने जो काम किया उसको एकीकृत किया है। इस साल के जून से अब तक मेरे 6 केंद्रीय मंत्री साथी ने ऑस्ट्रेलिया का दौरा किया है।”
हमने कई क्षेत्र जैसे महत्वपूर्ण खनिज, साइबर, नई और नवीकरणीय ऊर्जा आदि में काम किया और हमारे साथियों ने जो काम किया उसको एकीकृत किया है। इस साल के जून से अब तक मेरे 6 साथियों (केंद्रीय मंत्रियों) ने ऑस्ट्रेलिया का दौरा किया है: भारत के विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर, कैनबरा pic.twitter.com/ASBQqd9UEc
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 10, 2022
विदेश मंत्री ने कनाडा में खालिस्तानियों के द्वारा भारतीयों पर हमले को लेकर भी टिप्पणी किया है। उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा है कि हमने समय-समय पर यह मामला कनाडा की सरकार के सामने रखा है। हमने यह बात रखी है कि लोकतांत्रिक देशों में जो आज़ादी मिली है उसका दुरुपयोग उन ताकतों द्वारा नहीं होना चाहिए जो हिंसा और कट्टरता का साथ देते हैं। बता दें, पिछले कुछ महीनों में कनाडा के कई हिस्सों से भारतीय मूल के लोगों पर खालिस्तान समर्थकों के द्वारा हमले की तस्वीर सामने आई है। भारत सरकार के तरफ से कनाडा सरकार को इन हमलों को रोकने को लेकर सख्त कदम उठाने की भी बात कही गई है।