सचिन पायलट बोले- मोदी सरकार के 7 साल पूरे होने पर केंद्र सरकार को जनता से मांगनी चाहिए माफी

देश में मोदी सरकार के शासन के सात वर्ष पूरे होने पर बीजेपी जश्न मना रही है तो वहीं दूसरी तरफ़ कांग्रेस लगातार निशाना साध रही है।

इसी कड़ी में कांग्रेस के दिग्गज नेता सचिन पायलट ने वैक्सीन की क़िल्लत केंद्र सरकार पर तीखा उनका बोला है। उन्होंने कहा कि आज़ाद भारत के 70 साल के ​इतिहास में जब भी यूनिवर्सल वैक्सीनेशन हुआ है वो केंद्र सरकार ने ही किया है। पहली बार हमने देखा कि वैक्सीनेशन राज्य सरकारों पर डाल दिया ​गया।

सचिन पायलट ने कहा, 7 साल पूरे होने के बाद केंद्र सरकार को जनता से माफी मांगनी चाहिए जो बंदोबस्त करने चाहिए थे वो सरकार ने नहीं किए। एक मजबूत सरकार वो होती है जो जनता के दुख के समय काम आए, भाषण देने, ईवेंट मैनेजमेंट करने, सुर्खियां बटोरने, विवाद पैदा करने से कोई सरकार मजबूत नहीं होती।

ग़ौरतलब है कि बीतें दिन कांग्रेस ke प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने भी केंद्र पर कड़ा प्रहार किया था। उन्होंने ट्वीट में लिखा था कि देश में बेरोजगारी व महंगाई के मुद्दे पर कांग्रेस ने केंद्र सरकार पर तीखा प्रहार किया है।उन्होंने इसके लिए मोदी सरकार के 7 साल के कार्यकाल को दोषी ठहराया है। साथ ही सुरजेवाला ने यह भी कह दिया कि, 73 साल में देश सबसे कमजोर सरकार साबित हुई है।

ये भी पढ़े – हरियाणा सीएम ने बताया टीकें बचाने का तरकीब, केजरीवाल बोले- वैक्सीन बचाना नहीं, लगवाना है।