संबित पात्रा ने सीएम केजरीवाल पर कसा तंज, कहा- वैक्सीन कोई काउंटर पर मिलने वाली पैरासिटामॉल की गोली नहीं है

कोरोना महामारी की दूसरी लहर की रफ़्तार कम हो रही है, लेकिन राज्य और केंद्र सरकार के बीच टीकाकरण अभियान को लेकर शीत युद्ध शुरू हो गया है। एक तरफ़ दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल लगातार केंद्र पर हमलावर हो रहे हैं कि वैक्सीन की आपूर्ति जरूरत के हिसाब से कम हो रही है। तो दूसरी तरफ़ बीजेपी के फ़ायरब्रांड प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा कि वैक्सीन कोई पैरासिटामॉल की गोली नहीं जिसे काउंटर से झोला भड़कर लाया जा सके।

संबित पात्रा ने कहा, अरविंद केजरीवाल और कुछ नेता जो रोज सवाल पूछ रहे हैं याद रखें कि ये वैक्सीन है काउंटर पर मिलने वाली कोई साधारण पैरासिटामॉल की गोली नहीं है कि आप गए उठाया और भारत लेकर चले आए। केंद्र सरकार ने भारत के अंदर वैक्सीन आए इसके लिए कानूनों को अप्रैल में आसान बनाया: संबित पात्रा, भाजपा

बीजेपी प्रवक्ता ने कहा, भारत बायोटेक का सिर्फ एक प्लांट था लेकिन आज भारत बायोटेक का 4 प्लांट है क्योंकि भारत सरकार ने वैक्सीन का उत्पादन बढ़ाने के लिए काम किया है। PSUs को भी उत्पादन बढ़ाने की अनुमति दे दी गई है और वे भी कोवैक्सीन के उत्पादन में निर्णायक भूमिका निभा रहे हैं।

आगे संबित पात्रा ने कहा, दिल्ली को 45,46,070 वैक्सीन केंद्र सरकार से मुफ्त दी गई है। अरविंद केजरीवल ने कंपनियों से 8,17,690 डोज़ का इंतजाम किया है। सिर्फ दिल्ली के निजी अस्पतालों ने अपने बूते पर अभी तक 9,04,720 डोज़ का इतज़ाम किया है। दिल्ली सरकार से ज़्यादा निजी अस्पतालों ने किया है।

ये भी पढ़े –लाल किला हिंसा : कोर्ट में दाखिल की गई चार्जशीट में दिल्ली पुलिस का दावा, लाल किले पर कब्जा करना था किसानों का मकसद,