संबित पात्रा ने महागठबंधन सरकार पर जमकर साधा निशाना, आपराधिक घटनाओं का किया जिक्र

बिहार में महागठबंधन की सरकार बनते ही भाजपा आक्रमण मूड में दिखाई दे रही है। आज भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके महागठबंधन सरकार पर जमकर हमला बोला है। उन्होंने आरोप लगाया कि बिहार में जंगलराज शुरू हो गया है। साथ ही उन्होंने कई आपराधिक घटनाओं का भी जिक्र किया है।

महागठबंधन सरकार बनते ही बढ़ी आपराधिक घटना

भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा कि, “गठबंधन बनने के पश्चात जदयू और राजद के बीच जिस प्रकार की गतिविधियां बिहार में हुई हैं, उससे आपको अवगत कराता हूं। 10 अगस्त को बिहार में एक पत्रकार की गोलीमार कर हत्या कर दी गई। 11 अगस्त को एक और पत्रकार की हत्या कर दी गई और बेतिया के एक पुजारी की गला रेत कर निर्मम हत्या कर दी गई।” साथ ही उन्होंने कहा कि “11 अगस्त को ही पटना के एक कार शोरूम में बहुत बड़ी लूट हुई और इसी दिन छपरा में जहरीली शराब के सेवन के कारण 6 लोग मृत्यु को प्राप्त हुए। छपरा में इससे पहले 13 लोगों की जहरीली शराब के कारण मुत्यु हुई थी और आदरणीय नीतीश कुमार जी के गृह क्षेत्र नालंदा में 10 लोगों की मौत हुई थी।”

नीतीश कुमार ने भाजपा को दिया जवाब

भाजपा के नेताओं के द्वारा लगातार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमला किया जा रहा है। नीतीश कुमार ने आज मीडिया के माध्यम से जवाब दिया है। उन्होंने कहा, “जो लोग मुझ पर कुछ आरोप लगाएंगे और बकवास करेंगे, उन्हें उनकी पार्टी में कुछ लाभ मिलेगा। जिन लोगों को उनकी पार्टी ने पूरी तरह से नज़रअंदाज़ कर दिया, अगर वे मेरे खिलाफ बोल रहे हैं तो अच्छा है कि वे बोलते हैं ताकि उन्हें कुछ मिल सके।” साथ ही उन्होंने कहा कि उन्हें देशभर से फ़ोन कॉल आ रहे हैं की वो केंद्र की राजनीति में आये।

रोजगार को लेकर सुशील मोदी का तेजस्वी पर निशाना

राज्यसभा सांसद सुशील मोदी ने तेजस्वी यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि, “राजद ने कैबिनेट की पहली बैठक में 10 लाख सरकारी नौकरी का वादा किया था। कभी कह रहे हैं की लाखों में देंगे किंतु 10 लाख नहीं बोल रहे हैं। फिर कह रहे है की हज़ारों को देंगे। फिर कहा हम तो उप है मुख्यमंत्री नहीं। कैबिनेट की पहली बैठक तो हो गयी। वायदे का क्या हुआ?” बता दें, 2020 विधानसभा चुनाव में राजद ने वादा किया था कि वो पहली बैठक में ही 10 लाख लोगों को रोजगार देगी। लेकिन अब तेजस्वी यादव ने इस मामले में खुलकर बोल नहीं रहे हैं।