“सत्येंद्र जैन की पत्नी ने केजरीवाल को दी धमकी!”, भाजपा सांसद ने केजरीवाल पर साधा निशाना
दिल्ली नगर निगम चुनाव को लेकर सियासी सरगर्मी बढ़ी हुई है। चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी के नेता और मंत्री सत्येंद्र जैन के एक वीडियो सामने आने के बाद राजनीतिक बयानबाजी और तेज़ हो गया है। भाजपा के द्वारा लगातार अरविंद केजरीवाल समेत आम आदमी पार्टी पर लगातार निशाना साध रहे हैं। भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर हमला बोलते हुए कहा कि कल जो तस्वीर तिहाड़ जेल से आई है, स्पष्ट रूप से कह सकते हैं कि अरविंद केजरीवाल और उनके साथी फितरती रूप से बेईमान हैं। बता दें, 4 दिसंबर को दिल्ली में नगर निगम का चुनाव होना है।
https://twitter.com/BJP4Delhi/status/1594151860675354624?t=WLpjQboBhbeDkYE3PWjZTg&s=19
सत्येंद्र जैन केजरीवाल के राजदार: मनोज तिवारी
भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा, “सत्येंद्र जैन केजरीवाल के सबसे बड़े राजदार हैं। इनके ऊपर हवाला के आरोप सिद्ध हो चुके हैं। केजरीवाल जिस प्रकार से इनको बचाने की और जेल की सुविधाओं का दुरुपयोग करने की कोशिश कर रहे हैं इससे सिद्ध होता है कि केजरीवाल की फितरत ही बेईमान है।” तिवारी ने सवालिया लहज़े में पूछा, “क्या तिहाड़ जेल में किसी कैदी के लिए ऐसी व्यवस्था होती है? क्या तिहाड़ जेल में कभी किसी कैदी के लिए ऐसी व्यवस्था देखी गई है।”
https://twitter.com/BJP4Delhi/status/1594189450744983552?t=jQB22TBcuwlFqNagOXCfJg&s=19
सत्येंद्र जैन की पत्नी ने केजरीवाल को दी धमकी!
भाजपा सांसद प्रवेश सिंह साहिब ने केजरीवाल पर निशाना साधते हुए कहा, “अरविंद केजरीवाल जी कह रहे थे कि सत्येंद्र जैन को झूठे आरोप में जेल में बंद है,अगर आरोप झूठा है तो कोर्ट ने जमानत याचिका खारिज क्यों की.? जो केजरीवाल कहता था कुछ गलत हो तो रिकॉर्ड कर लेना और अब जब तिहाड़ जेल में लगे CCTV कैमरों में मसाज की रिकॉर्डिंग हो गयी तो डर क्यों रहे हैं?” उन्होंने आगे कहा, “तिहाड़ जेल का प्रशासन दिल्ली सरकार के अधीन है इसलिए सत्येंद्र जैन को जेल के अंदर सभी VVIP सुविधाएं दी जा रही हैं,जेलमंत्री पद का दुरूपयोग किया जा रहा है, केजरीवाल मंत्रीपद से इन्हें हटा नहीं रहे क्योंकि सत्येंद्र की धर्मपत्नी ने केजरीवाल के पापों को उगलने की धमकी दी हुई है।”
https://twitter.com/p_sahibsingh/status/1593968472144326656?t=dT99-TnAbQIAzBnpPubtSA&s=१९